Bhojpuri Facts & Fashion

‘लोहा सिंह सरकार’ में पहली बार डबल रोल में दिखेंगी भोजपुरी सिनेमा की ‘ड्रीम गर्ल’ Gunjan Pant

Gunjan Singh in Bhojpuri Film-Loha Singh Sarkar-Filmynism

भोजपुरी ड्रीम गर्ल गुंजन पंत (Gunjan Pant) अपनी खूबसूरती व एक्टिंग के लिए सबकी फेवरेट बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली गुंजन की अपकमिंग फिल्म ‘लोहा सिंह सरकार’ (Loha Singh Sarkar) की डबिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड गुंजन पंत ने कहा कि वे पहली बार डबल रोल में दिखेंगी।

भोजपुरी अभिनेत्री गुंजन पंत (Gunjan Pant) के डबल रोल की बात मीडिया में आते ही उनके फैंस इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हो गए हैं। फिल्म ‘लोहा सिंह सरकार’ (Loha Singh Sarkar) की डबिंग के बाद यह फिल्म शीघ्र ही रिलीज होने वाली है। गुंजन कहती हैं कि यह एक बेहद खूबसूरत फिल्म है, जो दर्शकों को जरूर पसंद आएगी। इसके निर्देशक एन आर घिमरे हैं और फिल्म की शूटिंग नेपाल की हसीन वादियों में हुई। गुंजन पंत का कहना है कि इस फिल्म में मैंने पहली बार डबल रोल किया है। यह साफ-सुथरी और पारिवारिक फिल्म है। मुझे उम्मीद है कि हमारी फिल्म को दर्शक खूब पसंद करेंगे।

गुंजन पंत (Gunjan Pant) ने फिल्मीनिज्म (Filmynism) से बातचीत में कहा कि फिल्म ‘लोहा सिंह सरकार’ (Loha Singh Sarkar) की डबिंग करके लगा कि फिल्म आज के महौल को देखते हुए बनाई गई है। सबसे बड़ी बात कि इसमें लोगों को सारा मसाला मिलेगा, क्योंकि मनोरंजन से भरपूर फिल्म है। गुंजन ने कहा कि अभी मेरे कई और प्रोजेक्ट आ रहे हैं, जिसमें मैं कई रंग में दिखूंगी। अभी मैं प्यार होता है दीवाना सनम की शूटिंग में व्यस्त हूं।

फिल्म ‘लोहा सिंह सरकार’ में गुंजन पंत के अलावा विनय बिहारी, निशांत पांडेय, देंवेंद्र यादव, संजय गुप्ता, नमिता खड़के आदि मुख्य भूमिका में हैं।

Bhojpuri Actress Gunjan Pant-Filmynism
Actress Gunjan Pant with Friends!
Exit mobile version