आज भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री की हरफनमौला अदाकारा अक्षरा सिंह का जन्मदिन है. इस मौके पर उनके चाहने वालों से खूब बधाईयां मिल रही हैंए लेकिन अक्षरा ने अपने इस खास दिन के सेलिब्रेशन की शुरूआत बेहद सादगी से उत्तर प्रदेश में माँ विंध्यवासिनी देवी के दरबार में जाकर की. यहां अक्षरा ने पूजा अर्चना की और प्रसाद के रूप में मिठाई वितरण किया. इसी बीच उनकी नई फिल्म के निर्देशक मंजुल ठाकुर से अक्षरा सिंह को एक शानदार तोहफा भी मिला. यानी कल से शुरू होने वाली अक्षरा की फिल्म का टाइटल एनाउंस कर दिया गया. इस फिल्म का नाम डोली होगा. इसमें अक्षरा के अपोजिट सुपर स्टार रितेश पांडेय नजर आने वाले हैं. फिल्म की पूरी यूनिट शूटिंग के लिए यूपी पहुँच चुकी है.
आपको बता दें कि अक्षरा सिंह का जन्म 30 अगस्त 1993 को पटना में हुआ था. उनके पिता बिपिन सिंह और माता नीलिमा सिंह भी भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े रहे हैं. अक्षरा का बचपन से ही डांस और एक्टिंग के प्रति रुझान रहा है, लेकिन वो फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थी. मेगा स्टार रवि किशन की वजह से वे फिल्मों में आई और भारतीय सिनेमा में अपनी सफलता के झंडे गाड़ रही हैं. दरअसल एक दिन किसी फिल्म के सिलसिले में अक्षरा के घर भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन पहुंचे थे. उन्होंने अक्षरा को देखकर उन्हें अपनी आने वाली फिल्म सत्यमेव जयते ऑफर की थी. बस यहीं से अक्षरा का फिल्मी सफर शुरू हुआ. अक्षरा अपने करियर में कई भोजपुरी सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं. वैसे अक्षरा का फिल्मी सफर इतना भी आसान नहीं रहा, क्योंकि समय समय पर उनकी निजी लाइफ की परेशानियों ने अक्षरा को तोड़ने का काम किया. पटना की माटी में पली अक्षरा ने खुद को बखूबी संभाला और हर बार शेरनी की तरह उठ खड़ी हुई.