भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने मीडिया में दिए एक बयान को लेकर काफी सुर्खियों में है. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने रेप के आरोपियों को सजा मिलने में हो रही देरी पर अपना रिएक्शन दिया है.
आम्रपाली दुबे ने कहा कि “मेरा मानना है कि रेप से बड़ा कोई दूसरा अपराध नहीं हो सकता. इसलिए इसके आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देनी चाहिए और साथ ही इस चीज का लाइव टेलिकास्ट भी होना चाहिए. ताकि, ऐसी दरिंदगी करने से पहले अपराधियों की रूह कांप जाए. मेरा मानना है कि ऐसे अपराधियों के सरेआम फांसी होनी चाहिए.”
हालांकि इस मौके पर उनके साथ भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल उर्फ निरहुआ भी मौजूद थे. आम्रपाली के इस बयान पर निरहुआ ने भी सहमति जताई.
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ से दिल्ली में होने वाले चुनाव पर भी उनकी राय पूछी गई. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह दिल्ली की जनता पर छोड़ देना चाहिए कि उन्हें क्या करना है. जो जनता चाहेगी वहीं होगा.
बता दें कि आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी को भोजपुरी सिनेमा की नंबर वन जोड़ी कहा जाता है. हाल ही में भोजपुरी इंडस्ट्री की ये जोड़ी कपिल शर्मा के शो में भी पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ पवन सिंह भी मौजूद थे. बता दें कि आम्रपाली दुबे ने बीते दिनों दीपिका पादुकोण के जेएनयू दौरे को लेकर भी रिएक्शन दिया था.