भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) के आए दिन उनके गाने और डांस वीडियो यूट्यूब पर छाए रहते हैं. वो जिस गाने में भी नजर आ जाती है वो हिट पहले ही मान दिया जाता है.
वहीं हाल ही में उनका एक पुराना डांस वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है. ये गाना भोजपुरी फिल्म ‘काजल’ का है. ‘पिया मेरा कुछ न किया’ नाम से इस गाने में आम्रपाली धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं. साथ ही इस गाने में वो बेहद बोल्ड लुक में दिखाई दे रही हैं.
आम्रपाली ने कहा कि फिल्म में मेरा गाना बहुत अच्छा है. वैसे फिल्म के सारे गाने अच्छे हैं और कंसेप्ट भी सराहनीय है. उन्होंने बताया कि जब वे फिल्म गबरू की शूटिंग कर रहीं थी, तब सेट पर माया यादव ने उन्हें कहा कि फिल्म काजल के मेकर मुझे लेकर एक सॉन्ग करना चाहते हैं. इस गाने को अब तक 77 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
इस गाने को एस कुमार ने लिखा है इसका म्यूजिक भी उन्होंने ही दिया है. ‘काजल’ फिल्म के निर्देशक ब्रजभूषण है. फिल्म की बात करें तो इसके मुख्य किरदारों में आम्रपाली दुबे और आदित्य मोहन दुबे शामिल हैं.