नागिन पर अनगिनत फिल्में बनीं, टीवी सीरियल्स हिट रहे, फिर इस सब्जेक्ट पर लोग कभी न कभी शोज बनाते ही रहते हैं. छोटे परदे से लेकर बड़े परदे पर हर जगह हिट है. फिल्म निर्माता समय-समय पर इच्छाधारी नागिन के कॉन्सेप्ट पर काम करते रहते हैं. अब ऐसा ही कुछ भोजपुरी सिनेमा में भी होने जा रहा है और भोजपुरी फिल्मों की हॉट केक कही जाने वाली एक्ट्रेस अंजना सिंह 60 फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, लेकिन वे पहली बार इच्छाधारी नागिन का रोल करने जा रही हैं. तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर तले बनी फिल्म ‘नागराज’ में अंजना सिंह इच्छाधारी नागिन के रोल में हैं. अंजना ने हाल ही में फिल्म की शूटिंग खत्म की है. उन्होंने बताया कि ऐसा किरदार जो मात्र किस्से कहानी में प्रचलित हो पर्दे पर जीना चुनौतीपूर्ण काम है क्योंकि उसे न तो किसी ने देखा होता है और न ही उनके बारे में कोई ठोस जानकारी होती है. अंजना ने बताया कि इस फिल्म का निर्माण भव्य कैनवास पर किया गया है जिसमें स्पेशल इफेक्ट भी काफी होगा. अंजना ने बताया कि उन्होंने अपने 6 साल के फिल्मी सफर में हर तरह के किरदार को जिया है, लेकिन यह किरदार काफी अलग है. उल्लेखनीय है कि कम समय में सर्वाधिक फिल्मों में काम करने का रिकॉर्ड बना चुकी अंजना को हाल ही में मुंबई में संपन्न हुए सबरंग भोजपुरी फिल्म अवार्ड में सबसे लोकप्रिय भोजपुरी अभिनेत्री और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड मिल चुका है. नागराज में उनके अपोजिट यश कुमार हैं, जबकि फिल्म के डायरेक्टर दिनेश यादव हैं.
‘नागराज’ में अपनी अधूरी इच्छा पूरी करती नजर आयेंगी अंजना सिंह
