Bhojpuri First Look & Poster

‘अर्धांगिनी’ में दिखेगी त्याग व बलिदान की अनोखी कहानी

Suraj Samrat in Ardhangini

बी4यू नेटवर्क का पसंदीदा चैनल बी4यू भोजपुरी दिलवा भोजपुरी बा अपने दर्शकों को मनोरंजित करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ता. इस कड़ी में चैनल की एक और जबरदस्त पेशकश अर्धांगिनी जल्द ही बड़े परदे पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है. अभिनेता सूरज सम्राट अभिनीत इस फिल्म में एक्शन, ड्रामा और रोमांस का भरपूर मिश्रण देखने को मिलेगा. खास कर बी4यू भोजपुरी के दर्शकों को फिल्म अर्धांगिनी का वल्र्ड टेलीविजन प्रीमियर देखने को मिलेगा. देशभर में भोजपुरी सिनेमा के चाहने वाले इस फिल्म के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शिवांश फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म अर्धागिनी के निर्देशक सूरज राजपूत हैं, इस फिल्म के नायक है सूरज सम्राट, जिनकी पिछली फिल्म केहू दीवाना बा नहियर में थी. बहरहाल अर्धागिनी किस विषय पर आधारित फिल्म है, तमाम जानकारी पढिए उन्हीं की जुबानी.

  • इन दिनों आप नई फिल्म अर्धागिनी अभिनीत कर रहे हैं, इस फिल्म के कलाकारों तथा तकनीकी पक्ष के बारे में बताइए.
    ऑफकोर्स!
    भोजपुरी फिल्म अर्धागिनी, शिवांश फिल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है. इसका निर्देशन सूरज राजपूत ने किया है. इसकी मेन लीड (नायक) भूमिका में मैं हूं, जबकि साथ में अन्य मुख्य कलाकार हैं,- अंजना सिंह, शुभी शर्मा, संजय पांडे, मनोज टाईगर, अयाज खान, आनंद मोहन पांडे, के. के गोस्वामी, शकीला मजीद, सोनी पटेल, श्रद्धा नवल, आशुतोष चैबे, शशिकांत सिंह, अमित बंटी आदि. गीतकार राजेश मिश्रा, रामचंद्र सिंह, तैमूर अख्तर तथा संगीतकार अमन श्लोक, फाइट मास्टर दिलीप यादव, डी.ओ.पी प्रमोद पांडे.
  • इस फिल्म का सब्जेक्ट क्या है और इसमें आपकी किस तरह की भूमिका है?
    अर्धागिनी
    एक नारी प्रधान फिल्म है. इसमें एक नारी के जीवन में आने वाले उतार चढाव के साथ अपने पति के लिए त्याग व बलिदान करने वाली एक आदर्श नारी की कहानी है. यह एक इमोशनल ड्रामा है, जिसमें कॉमेडी, एक्शन, रोमांस आदि चीजों का समुचित मिश्रण है और पूरी तरह से विशुद्ध पारिवारिक फिल्म है. इसमें मेरी कॉलेज गोइंग स्टूडेंट की भूमिका है, जो मैकेनिक काम भी करता है. मेरे अपोजिट दो नायिकाएं अंजना सिंह व शुभी शर्मा हैं, भोजपुरी में इस तरह के नए व अनोखे सब्जेक्ट की यह पहली फिल्म होगी, जिसे भोजपुरी दर्शक, खासतौर पर महिलाएं बहुत पसंद करेंगी.
  • आप अभिनय के साथ साथ गायन भी करते हैं, क्या आपने इस फिल्म में गाने भी गाए हैं?
    जी हां, इस फिल्म में मैंने दो गानों को अपनी आवाज दी है.
  • फिल्म की शूटिंग किन-किन स्थानों पर की गई है?
    इस फिल्म की पूरी शूटिंग बिहार के भभुआ जिले के खूबसूरत लोकेशनों पर संपन्न की गई है.
  • अपने बारे में कुछ बताएं.
    मैं बिहार स्थित भभुआ जिले का निवासी हूं. वरिष्ठ गायक-अभिनेता मनोज तिवारी जी भी मेरे जिले के हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी सफलता का झंडा गाड़कर, उन्होंने निश्चित तौर पर भभुआ जिले का नाम रौशन किया है. बहरहाल, बिहार में अपनी शिक्षा दीक्षा के बाद मैंने वर्ष 2011 में मुंबई का रुख किया और गायन- अभिनय के लिए स्ट्रगल करने लग गया.

अभिनेता सूरज सम्राट अभिनीत इस फिल्म में एक्शन, ड्रामा और रोमांस का भरपूर मिश्रण देखने को मिलेगा.

Exit mobile version