Bhojpuri

भोजपुरी इंडस्ट्री ‘कास्टिंग काउच’ का दलदल, इस अभिनेत्री ने किया खुलासा

भोजपुरी की अभिनेत्री सुप्रिया अंश चतुर्वेदी ने गुरुवार को कई राष्ट्रीय चैनलों पर आकर भोजपुरी सिनेमा के कई बड़े खुलासे किये हैं. सुप्रिया ने यह भी दावा किया है कि उनके पास कई बड़े लोगों के खिलाफ पुख्ता प्रमाण है उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि इंडस्ट्री में उन्हें काम मिलेगा या नहीं मिलेगा और वे इंडस्ट्री की गंदगी को जनता के सामने लाना चाहती हैं.

सुप्रिया ने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री में बहुत गंदगी खासकर अभिनेत्रियों का यहाँ सबसे ज्यादा शोषण होता है कई स्तरों पर फिल्मों में काम पाने के लिए लड़कियों को समझौता करना पड़ता है. हालांकि सुप्रिया ने यह भी स्वीकार किया कि इन्डस्ट्री में अच्छे लोग भी हैं. अधिकांश लोग ऊपर से कुछ और है अंदर से कुछ और.

सुप्रिया ने बताया कि भोजपुरी सिनेमा में चलती तो सिर्फ नायक की ही होती है और जो भी कर्म कुकर्म होता है उसमें नायकों की भी सहभागिता होती है फिल्मों में तानाशाह की भूमिका में नायक होते हैं वही डिसाइड करते हैं की हीरोइन कौन होगी बाकी करेक्टर कौन होंगे यहां तक कि अब गीतकार म्यूजिक डायरेक्टर नायक ही डिसाइड करते हैं और अगर किसी लड़की के साथ कुछ गलत होता है तो उसकी मदद करने के बजाय वह भी उस में मजा लेते हैं.

हालांकि इस खबर के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री से अब तक कोई प्रतिकिया नहीं आई है. लेकिन इस खबर की सच्चाई पवन सिंह और अक्षरा सिंह की कहानी का उदहारण मौजूद है.

Exit mobile version