Bhojpuri First Look & Poster

भोजपुरी सिनेमा के ‘डाॅन’ अवधेश मिश्रा अब डायरेक्शन में भी, ‘जुगनू’ से कर रहे आगाज

Awadhesh Mishra in Jugnu-Filmynism

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के “अमरीश पुरी” कहे जाने वाले अवधेश मिश्रा (Awadhesh Mishra) शानदार एक्टिंग के बाद डायरेक्शन में भी अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं। जी हां, फिल्म ‘जुगनू’ (Jugnu) के साथ वे बतारै डायरेक्टर भोजपुरी सिनेमा में छाने को तैयार हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। इसमें अवधेश मिश्रा एक बच्ची के साथ पहाड़ों की हरी वादियों के बीच खड़े दिख रहे हैं।

अपने निर्देशन को लेकर अभिनेता अवधेश मिश्रा (Awadhesh Mishra) ने कहा कि अभी तक मैंने जितनी भी फिल्में की है, उसी आधार पर इसकी कहानी लिखी है, जो अब फिल्म का शक्ल ले चुकी है। यह उनके अनुभव के आधार है। उन्होंने कहा कि वे आगे भी फिल्में निर्देशित करेंगे। उनका कहना है कि यह फिल्म लीक से हटकर है। मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की है और आगे भी करूंगा। उन्होंने कहा कि जुगनूऐसी फिल्म है, जो आज तक किसी ने भोजपुरी में सोचा ही नहीं होगा। इस फिल्म का थी चाइल्ड एब्यूज है। इस कहानी में कथानक वही है। इसमें कई पेंच हैं। फिल्म में इमोशन बहुत है। यह ट्रेलर में दिखेगा। जो भी हो, फर्स्ट लुक देखकर तो वाकई यही लग रहा है कि फिल्म शानदार होने वाली है।

फिल्म ‘जुगनू’ (Jugnu) को प्रोड्यूस कर रहे हैं रत्नाकर कुमार। इसके को-प्रोड्यूसर के वेंकट महेश हैं। स्टोरी, स्क्रीनप्ले, डायलॉग और डायरेक्शन अवधेश मिश्रा खुद करेंगे। फिल्म में अवधेश मिश्रा के साथ देव सिंह, रोहित सिंह मटरू, विनोद मिश्रा, पप्पू यादव, सुबोध सेठ, बबलू खान, अनिता रावत, श्वेता वर्मा, अदिति रावत, इशिता पॉल, बबलू सेहरावत और मनोज टाइगर मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म का पोस्टर रिलीज होते ही लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया है कि इस फिल्म से भोजपुरी सिनेमा में एक नया अध्याय शुरू होने वाला है।

Exit mobile version