Bhojpuri First Look & Poster

लखनऊ में ’12 हसीनाओं’ के साथ रोमांस करता नजर आया ‘एक दीवाना’

‘एक दीवाना 12 हसीना’ में रोमांस का फ्लेवर दिखेगा, जिसे दर्शक जल्द ही पर्दे पर देख सकेंगे। श्री मां प्रोडक्शन हाउस, प्रगति फिल्म एंटरटेनमेंट और हेमराज क्रिएशन के बैनर तले बनने वाली फिल्म एक दीवाना 12 हसीना की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म की शूटिंग इन दिनों लखनऊ में चल रही है।

फिल्म ‘एक दीवाना 12 हसीना’ में प्रेम सिंह मुख्य भूमिका में है और वे एक नहीं 12 हसीनाओं के साथ रोमांस करते नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग यूपी की राजधानी लखनऊ में जोर शोर से चल रही है। इसके लेखक और निर्देशक हेमराज वर्मा हैं। फिल्म के बारे में प्रेम सिंह ने बताया कि यह बड़े बजट की फिल्म है। इसका निर्माण भव्यता के साथ किया जा रहा है। कहानी और संवाद सुग्राह्य हैं और गाने लोगों के दिल को छूने वाले। उन्होंने कहा कि मेरी भूमिका भी काफी सशक्त है। मैंने इसको लेकर खूब मेहनत भी की है और मेरी कोशिश है कि अपने दर्शकों को निराश न करूं।

फिल्म ‘एक दीवाना 12 हसीना’ के निर्माता सुरेंद्र सिंह और सुरेश राठौड़ हैं। डीओपी ओम मिश्रा व एसोसिएट पीयूष श्रीवास्तव, यश मौर्य और सुजीत कुमार हैं। फिल्म का म्यूजिक ओमीई जी और अजय श्रीवास्तव का है। फिल्म में प्रेम सिंह के साथ अनामिका तिवारी, संजय पांडेय, समर्थ चतुर्वेदी, संतोष श्रीवास्तव, साहब लाल धारी, देवेंद्र कुमार, संजना सिल्क, सपना सिंह, प्रज्ञा तिवारी, रागिनी और परी मुख्य भूमिका में हैं।

Exit mobile version