भोजपुरी फिल्म ‘जनता दरबार’ (Janta Darbar) की शूटिंग कंप्लीट हो गई है। उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में कई दिनों से शूटिंग चल रही थी, जिसमें फिल्म के कलाकार फाइनल टच दे रहे थे। निर्माता जसवंत कुमार व निर्देशक आर के शुक्ला ने कहा कि शूटिंग के दौरान हमलोगों का एक्सपीरियंस बहुत अच्छा रहा। हमारे कलाकारों ने बहुत मेहनत की है, अब देखना है दर्शक हमारी मेहनत को कितना प्यार देते हैं।
बता दें कि फिल्म ‘जनता दरबार’ (Janta Darbar) में मनोज आर पांडेय, चंद्रमुखी (मौसम), संग्राम सिंह पटेल, सृष्टि उत्तराखंडी, बबली नायक, बृजेश त्रिपाठी, जय प्रकाश सिंह, अमित उपाध्याय, लोटा तिवारी, प्रियंका चैधरी, संजना शिल्क, जीतू शुक्ला, उत्कर्ष उत्तराखंडी, सत्य प्रकाश सिंह, सत्या पांडेय, विजय वर्मा, इमरान पिंडारी, रिंकू शुक्ला, अनीता उपाध्याय, गोविंद कुमार मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि ‘जनता दरबार’ बेहद साफ-सुथरी और सामाजिक फिल्म है। इसके डायलाॅग तो बेहतरीन हैं ही, सभी गाने भी बहुत अच्छे हैं।
‘जनता दरबार’ (Janta Darbar) के कलाकारों का कहना है कि हमलोगों ने इस फिल्म में बहुत मेहनत की है और हमलोग चाहते हैं कि लोग हमारी मेहनत की कद्र करें। फिल्म के डायरेक्टर ने कहा कि हम तो चाहते हैं कि फिल्म जब रिलीज हो, तो दर्शक कोविड नियमों का पालन करते हुए सिनेमा हाॅल तक जरूर आएं। जनता दरबार के सह निर्माता संगीता प्रजापति, कार्यकारी निर्माता गोविंद कुमार और सरिता प्रजापति हैं। फिल्म के गाने प्यारेलाल यादव, श्याम देहाती और शेखर मधुर के हैं, जबकि संगीत साहिल खान का है।