भोजपुरी सिने इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा काजल राघवानी ने अपनी सुपर हिट फिल्म ‘मुकद्दर’ के लिए दर्शकों को ‘थैंक्स’ कहा है. शालीमार प्रोडक्शन लिमिटेड एव एस.के.फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फिल्म बिहार के महापर्व छठ पर रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. यह फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में हाउसफुल चल रही है. इसको लेकर काजल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं अपने सभी दर्शकों को इस प्यार के लिए थैंक्स कहना चाहूंगी. यह एक म्यूजिकल लव स्टोरी है. इसमें एक्शन भी हैं, ट्विस्ट भी हैं, रोमांस भी हैं. काजल इस फिल्म की कहानी में सेंट्रल कैरेक्टर में हैं, जिनके इर्दगिर्द फिल्म की पटकथा बुनी गई है. वैसे ये फिल्म पोस्ट स्टारडम की है, जो सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की कहानी से ताल्लुक रखती है. फिल्म के रिलीज से पहले भी काजल ने ‘मुकद्दर’ की जमकर तारीफ की थी और दर्शकों से सिनेमाघरों की ओर रूख करने की अपील की थी. वहीं, अब जब फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिली है, तो काजल के खुशी का ठिकाना नहीं है. वे कहती हैं अगर फिल्म ऑन द ट्रैक बने तो लोगों का तो भरपूर प्यार मिलेगा ही. मुझे फिल्म ‘मुकद्दर’ से काफी उम्मीदें थीं, जो पूरी होती नजर आ रही है. इसके लिए मैं सबों का आभार भी व्यक्त करती हूं और उन लोगों से भी कहना चाहती हूं, जिन्होंने अभी तक ‘मुकद्दर’ नहीं देखी, वे पूरे परिवार के साथ एक बेहद कमाल की मूवी का आनंद लें. बता दें कि फिल्म ‘मुकद्दर’ में खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी के अलावा शमीम खान, शुभी शर्मा, अयाज़ खान, प्रकाश जैश, नागेश मिश्रा, सी .पी.भट्ट, जे .नीलम आदिमुख्य भूमिका में है. संवाद अरविन्द तिवारी, गीत आज़ाद सिंह, प्यारे लाल यादव, अरविन्द तिवारी, संगीत मधुकर आनंद, फाइट मास्टर कौसल मोजिस, डांस मास्टर संजय कोर्व, छायांकन प्रमोद पांडेय और प्रचारक संजय भूषण पटियाला और रंजन सिन्हा है. रिलीज से पहले ही इस काफी चर्चे थे और फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया है और लगता है कि यह फिल्म एक नया रिकॉर्ड बनाएगी. फिल्म के अभिनेता खेसारी लाल यादव ने बताया कि फिल्म ‘मुकद्दर’ अन्य रूटीन फिल्मों से काफी हटकर और बिल्कुल नयी तरह की फिल्म है. यह भोजपुरी सिनेमा के प्रति लोगों की सोच बदल देगी. अगर भाषा को थोड़ी देर के लिए अलग करके देखें तो यह फिल्म भी हिंदी की बेहतरीन फिल्मों की तरह ही लगेगी.
अपने ‘मुकद्दर’ की सफलता पर खुश हैं काजल, फैंस से कहा थैंक्स
