हमेशा बोल्ड और हॉट अंदाज में नजर आने वाली मोनालिसा ने इस बार साड़ी में सबका दिल जीत लिया है. काफी ट्रेडिशनल अंदाज में लंबे बाल, हाथों में चूड़ियां, माथे पर बिंदी और डार्क ब्लू प्रिंट की साड़ी में मोनालिसा पूरी तरह से जच रही है. भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना जलवा बिखेरने के बाद मोनालिसा टीवी शो के माध्यम से लोगों का दिल जीतने में पूरी तरह से कामयाब हुई है. यही वजह है कि पर्दे के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी मोनालिसा का जादू छाया रहता है. भोजपुरी फिल्मों की सबसे चर्चित एक्ट्रेस मोनालिसा ने अपने करियर में अब तक 50 फिल्मों में काम किया है. दिन प्रतिदिन मोनालिसा की पॉपुलरिटी में इजाफा हो रहा है और उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है.
“नजर”में आने के बाद मोनालिसा की बदली जिंदगी
मोनालिसा के फैंस की कतार काफी लंबी है इस बात का अंदाजा तो हर किसी को है, लेकिन उनकी ड्रेसिंग स्टाइल से लेकर उनकी प्रोफाइल में इतना बदलाव यह कुछ सालों के अंदर आया है. ऐसा माना जा रहा है कि बॉलीवुड का बुखार मोनालिसा पड़ धीरे धीरे चढ रहा रहा है.बता दें कि स्टार प्लस के टीवी सीरियल “नजर” में मोनालिसा को देखना दर्शकों के लिए काफी आश्चर्य एवं खुशी की बात थी, जहां दर्शकों को मोनालिसा का किरदार काफी पसंद आया और दर्शकों ने मोनालिसा को ढेर सारा प्यार दिया और उन्हें पलकों तले बिठा लिया.