Bhojpuri Trending Videos

अक्षरा सिंह ने सावन की दूसरी सोमवारी पर दिया ‘खास तोहफा’

सावन के इस पावन अवसर पर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने सावन की दूसरी सोमवरी पर भक्तों को अपनी आवाज़ का एक विशेष तोहफा दिया। अक्षरा का भोजपुरी कांवड़ गीत ‘कैलाशी’ उनके अपने यूट्यूब अक्षरा सिंह आफिसियल पर रिलीज हुआ है।

अक्षरा ने इस सावन पहला कांवड़ गीत कैलाशी के रूप में बाबा भोले नाथ की महिमा का बखान किया है, जो रिलीज के साथ वायरल हो गया है।

अक्षरा ने अपने इस गाने को लेकर कहा, हर साल बाबा साल में एक बार कैलाश और काशी छोड़ कर अपने भक्तों के लिए सावन महीने में देवघर आते हैं। इस क्रम में लोगों की आस्था बाबा के लिए खूब दिखती है। इसलिए मैंने हर साल की तरह इस साल भी बाबा और उनके भक्तों के लिए ये गाना गाया। मैं खुद भी बाबा की बहुत बड़ी भक्त हूं।

#Video - कैलाशी - Kailashi | Akshara Singh का भोजपुरी कांवर गीत | Bhojpuri Bolbam Song 2020
Exit mobile version