भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) एक बार फिर से फाॅर्म में आ रही हैं। अपनी अपकमिंग फिल्म की तैयारी में जुट गई हैं। ‘आईपीएस दुबे’ (IPS Dubey) का भव्य मुहूर्त मुंबई में किया गया, जहां रानी चटर्जी के साथ उनके अपोजिट नजर आने वाले आदित्य मोहन दुबे भी मौजूद थे। फिल्म के मुहूर्त से पहले कलर वर्ल्ड स्टूडियो की शुरुआत महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की महासचिव शालिनी ठाकरे, बाॅलीवुड सिंगर उदित नारायण व दीपा नारायण ने की।
कलर वर्ल्ड स्टूडियो की फिल्म ‘आईपीएस दुबे’ (IPS Dubey) का निर्माण निशिथ शाह और नेहल जसानी कर रहे हैं और डायरेक्शन शमीम सईद करेंगे। निशिथ शाह व नेहल जसानी का कहना है कि यह एक बेजोड़ पटकथा वाली फिल्म है, जिसको लेकर हमने बहुत सी तैयारियां की हैं। उन्होंने कहा कि हमने अपने स्टूडियो का शुभारंभ किया, इससे अच्छा फिल्म के मुहूर्त का कुछ भी नहीं हो सकता था। जल्द ही हम फिल्म के शूट का डेट भी अनाउंस करेंगे। अपनी फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं।
‘आईपीएस दुबे’ (IPS Dubey) का गीत-संगीत खास होने वाला है। फिल्म में म्यूजिक राज सेन ने दिया है। लिरिक्स भृगु ब्रिंदा का है। फिल्म की कहानी शमीम सईद की है। एडिटर पिंटू गुप्ता होंगे। लाइन प्रोड्यूसर दुर्गा सिंह डोगरा और डीओपी डी के शर्मा हैं। बता दें कि रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) को भोजपुरी फिल्म की क्वीन कहा जाता है। अब इस फिल्म में वे बिंदास लुक में दिखेंगी। एक आईपीएस के रूप में रानी चटर्जी की यह फिल्म शानदार होगी, जिसमें वे पुलिसिया रौब दिखाएगी।