Bhojpuri Trending Videos

अब कोमल सिंह पर आया पवन सिंह का दिल, कहा-‘ओढ़नी के कोर भींजल बा’

Odhni ke Kor by Pawan Singh-Filmynism

भोजपुरी स्टार पवन सिंह के नये अलबम ‘ओढ़नी के कोर’ का नया गाना ‘ओढ़नी के कोर भींजल बा’ इन दिनों सबकी जुबान पर छाया हुआ है। इसमें पवन सिंह की कोमल सिंह के साथ हर्ट टचिंग रोमांटिक केमिस्ट्री दिल छू लेने वाली है। पवन सिंह के फैंस का कहना है कि दोनों की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही हैं।

4K VIDEO - ओढ़नी के कोर - #Pawan Singh, Ft. Komal Singh - Odhani Ke Kor - Bhojpuri Sad Song 2021

‘ओढ़नी के कोर भींजल बा’ पवन सिंह ऑफिसियल यूट्यूब पर रिलीज किया गया है, जो अब मिलियन के आंकड़े की ओर बढ़ चला है। इस गाने में एक प्रेमी और प्रेमिका की खुबसूरत कहानी भी है, जो गाने के सपोर्टिंग है। इसमें पवन सिंग एक ऐसे प्रेमी के किरदार में हैं, जिसकी प्रेमिका की शादी होने वाली होती है और वह छुप – छुप कर रोती है। मगर जब पवन से मिलती है तब उसकी ओढ़नी यानी दुपट्टे के कोने से उसे एहसास होता है कि उसकी प्रेमिका रो रही है।

गाने का फिल्मांकन कमाल का है। पवन के सुरीले आवाज पर इस दिल छू लेने वाली कहानी का प्लाट किसी को भी अपने ओर आकर्षित करने के लिए काफी है। बता दें कि ‘ओढ़नी के कोर भींजल बा’ का लिरिक्स बिट्टू विद्यार्थी और म्यूजिक आदित्य देव ने दिया है। कोरियोग्राफी ऋतिक आर्य का है।

Exit mobile version