Bhojpuri What's Hot

रितेश पांडे संग भोजपुरी इंडस्ट्री के ‘साइको सईयां’ पवन सिंह बनाएंगे फिल्म

भोजपुरी (Bhojpuri) के सबसे सफल अभिनेता और लोकगायक पवन सिंह (Pawan Singh) ने भी अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू कर दिया है। पवन के प्रोडक्शन हाउस का नाम माँ अम्मा फिल्म्स (Maa Amma Films) है, जिसके बैनर तले मकर संक्रांति के अवसर एक धमाकेदार फ़िल्म ‘साइको सईयां’ (Psycho Saiyan) का शुभ मुहूर्त विधिवत पूजा पाठ के साथ किया गया। वहीं, इस फ़िल्म के प्रस्तुतकर्ता यशी फिल्म्स (अभय सिन्हा) हैं।

फ़िल्म ‘साइको सईयां’ (Psycho Saiyan) का निर्देशन इंडस्ट्री के जाने माने निर्देशक व सिनेमेटोग्राफर देवेंद्र तिवारी करेंगे। इस फ़िल्म में पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ रितेश पांडे (Ritesh Pandey) लीड रोल में धमाल मचाने वाले हैं। दोनों पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ नज़र आएंगे। पवन सिंह के साथ सुपरहिट म्यूजिक वीडियो बथता कमरिया से चर्चा में आई अभिनेत्री डिम्पल सिंह (Dimple Singh) फ़िल्म की फीमेल लीड हैं। उधर, फ़िल्म ‘साइको सईयां’ (Psycho Saiyan) के मुहूर्त के बाद भोजपुरी सिने इंडस्ट्री में चर्चा का बाजार भी गरम है।

Pawan Singh’s Film Psycho Saiyan

पवन और रितेश के फैन्स उन दोनों को साथ देखने को लालायित हैं, वहीं मेकर्स को भी इस फ़िल्म से काफी उम्मीदें हैं। इसका दावा यशी फिल्म्स के अभय सिन्हा भी कर चुके हैं, कि फ़िल्म ‘साइको सईयां’ साल 2021 की बड़ी ब्लॉक बस्टर फ़िल्म होगी। आपको बता दें कि फ़िल्म ‘साइको सईयां’ (Psycho Saiyan) की शूटिंग भी जल्द शुरू होगी। इस फ़िल्म के निर्माता अजीत सिंह हैं। निर्देशक व सिनेमाटोग्राफर देवेन्द्र तिवारी हैं। फ़िल्म के संगीतकार छोटे बाबा, म्यूजिक प्रोड्यूसर आदित्य देव हैं। कार्यकारी निर्माता विष्णु सिंह हैं।

Royal Media Training Institute (Advt)
Exit mobile version