Television TV Shows

Bigg Boss 14 : रूबीना दिलैक के आंसू देख टूट पड़े फैंस, ट्रेंड कर रहा #StopHarassingRubina

RubinaDilaik in Bigg Boss 14-Filmynism

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में इस वीकेंड का वार रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के लिए काफी मुश्किल भरा रहा। पिछले दिन रुबीना दिलाइक के एटीट्यूड पर सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने जमकर क्लास ली, तो उन्होंने चैंकाने वाला खुलासा करते हुए पूरी दुनिया को सन्न कर दिया।

अपकमिंग वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में रूबीना सलमान के सामने चैंकाने वाला खुलासा करने वाली हैं कि उनके मन में कई बार खुद को मारने की भावनाएं आ चुकी हैं। इस सुसाइडल टेंडेंसी (Suicidal Tendencies) के खुलासे के बाद वे बिग बाॅस के घर में मायूस होेंगी और आंसू छलकने लगेंगे।

बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) के इस बर्ताव के बाद रुबीना दिलाइक (#RuninaDilaik) के चाहने वाले फैंस बेकाबू हो गए हैं। शो के अंदर रुबीना दिलाइक व अभिनव शुक्ला के इस कद्र टूटते हुए देखने के बाद ट्विटर पर फैंस ने सुपरस्टार सलमान खान और शो के निर्माताओं के खिलाफ जमकर ट्वीट करना शुरू कर दिया है।

ऐसा देखने के बाद ही ट्विटर पर स्टॉप हैरासिंग रूबीना (#STOPHARASSINGRUBINA) ट्रेंड होने लगा है। सोशल मीडिया पर रुबीना दिलाइक के चाहने वाले मेकर्स को खूब सुना रहे हैं। बता दें कि बिग बाॅस के घर में अभी रुठने मनाने का सिलसिला जारी है। अब देखना है कि अगले एपिसोड में आखिरकार होता क्या है और फैंस क्या सोच रहे हैं।

https://twitter.com/Troll_XYZ/status/1358260135030738944
Exit mobile version