Bhojpuri First Look & Poster

मिर्जापुर में बिराज भट्ट व रक्षा गुप्ता की भोजपुरी फ़िल्म ‘वध’ की शूटिंग शुरू

Viraj Bhatt and Raksha Gupta in Vadh-Filmynism

बिराज भट्ट व रक्षा गुप्ता स्टारर फ़िल्म ‘वध’ की शूटिंग शुरू हो गई। फिल्‍म की शूटिंग यूपी के भदोही और मिर्जापुर जिले में हो रही है। ‘वध’ का निर्माण शिवम बरनवाल अभिषेक शुक्ला और हर्ष तिवारी कर रहे हैं। फिल्म को लेकर सभी कलाकार बहुत उत्साहित हैं। सबका एक सिरे से कहना है कि यह फिल्म बाकी फिल्म से बिलकुल अगल होगी और यही होगी कि लोग इसे बहुत पसंद करेंगे।

फिल्म के निर्देशक के अनुसार ‘वध’ एक बेहतरीन कहानी वाली फिल्म है। इसका अप्रोच काफी आधुनिक होगा। फ़िल्म के प्री प्रोडक्शन का काम पूरी तरह से कम्प्लीट कर लिया है और अब इसे शूट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपनी फिल्म की शूटिंग माता रानी के आगमन के दौरान कर रहे हैं। देवी दुर्गा ने भी मानवता के लिए असुरों का वध किया था। हम भी अपनी फ़िल्म के जरिये बुराईयों का वध करने का संदेश देने वाले हैं। उन्होंने बताया कि फ़िल्म वध की कहानी सोम भूषण श्रीवास्तव ने लिखी है। सोम भूषण श्रीवास्तव ही फ़िल्म को निर्देशित कर रहे हैं।

भोजपुरी फिल्म वध में बिराज भट्ट और रक्षा गुप्ता की केमेस्ट्री काफी बेहतरीन होने वाली है। उनके अलावा फ़िल्म में ग्लोरी मोहन्ता, गौरी शंकर, राखी जायसवाल, सोनू पांडेय, शौर्य बरनवाल और संजू सोलंकी मुख्य भूमिका में होंगे। म्यूजिक डायरेक्टर मधुकर आनंद, डीओपी जहांगीर, पीआरओ संजय भूषण पटियाला और एडिटर जितेंद्र सिंह जीतू होंगे।

Exit mobile version