More NewsAbtak

एक्टिंग व फिल्म मेकिंग से जुड़ी बारीकियां सिखाएंगी बोइशाली, एकेडमी की हुई शुरुआत

Boishali Sinha in BS Academy of Acting & Film Making-Filmynism

हिंदी फिल्म जगत से जुडी कला निर्देशक व पेंटर बोइशाली सिन्हा (Boishali Sinha) ने एक्टिंग और फिल्म अकादमी की नींव रखी है। बीएस एकेडमी ऑफ एक्टिंग एंड फिल्म मेकिंग (BS Academy of Acting & Film Making) नाम से इस एकेडमी की शुरुआत की गई है। इस एकेडमी के जरिए कला क्षेत्र में रूचि रखने वाले युवाओं को फिल्म मेकिंग व एक्टिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी।

बता दें कि दिल्ली मेरठ रोड पर स्थित ‘बीएस एकेडमी ऑफ एक्टिंग एंड फिल्म मेकिंग’ (BS Academy of Acting & Film Making) इंस्टिट्यूट दिल्ली, उत्तर प्रदेश व आस पास के युवाओं को कला क्षेत्र से जुडी बारीकियों की ट्रेनिंग प्रदान करेगा। आधुनिक उपकरणों से लैस, इस एकेडमी का पहला बैच अगले महीने से शुरू होगा। फिल्मीनिज्म से बातचीत में बोईशाली सिन्हा (Boishali Sinha) ने कहा कि हमें एक अरसे से कोई एकेडमी खोलने का मन था, जो अब जाकर पूरा हुआ है। मैं चाहती हूं कि जिन्हें भी एक्टिंग या फिल्म मेकिंग के फील्ड में कुछ करने का मन है, वो अपने ख्वाब को यहां पूरा कर सकते हैं। प्रोड्यूसर वसु शर्मा के साथ मिलकर हमने यह शुरुआत की है, ताकि युवाओं को बेहतर फ्यूचर मिल सके।

बोइशाली सिन्हा का कहना है कि फिल्में हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। दिल्ली, यूपी और बिहार के ऐसे सैकड़ों युवा हैं जो फिल्म जगत में अपना नाम कमाना चाहते हैं, पर सही साधन न होने से कोशिश भी नहीं कर पाते। मुंबई फिल्म इंडस्ट्री का उत्तर प्रदेश से दूर होना भी एक बहुत कारण है। उत्तर प्रदेश में हमारी एकेडमी का खुलना कला प्रेमियों और कला क्षेत्र के बीच खाई का काम करेगा।

बोइशाली सिन्हा (Boishali Sinha) के आलावा कला क्षेत्र से जुडी कई नामी हस्तियां छात्रों को कला जगत में प्रवेश करने के लिए तैयार करेंगे। बीएस एकेडमी ऑफ एक्टिंग एंड फिल्म मेकिंग (BS Academy of Acting & Film Making) इंस्टीट्यूट में युवाओं का प्रोत्साहन बढ़ने के लिए एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में में कला क्षेत्र के दिग्गज नासिर अब्दुल्लाह शामिल हुए। बता दें कि नासिर मैं हूँ ना, 36 चाइना टाउन, पेज 3 जैसी फिल्मों में अपना जौहर दिखा चुके हैं।

Exit mobile version