Bollywood Feature & Reviews

हर किरदार में सटीक बैठती हैं रत्ना पाठक, आज मना रहीं 64वां जन्मदिन

Ratna Pathak-Filmynism

रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak) को बॉलीवुड की अभिनेत्री बोलना उनके लिए एक दायरा खींच देने जैसा लगता है। रत्ना पाठक ने न सिर्फ बॉलीवुड में बल्कि थिएटेर्स, टीवी और हाल के दिनों में चर्चित विधा वेब सीरीज में अपने अभिनय लोहा मनवाया है। हर किरदार में फिट बैठने वालीं रत्ना पाठक आज अपना 64वां जन्मदिन मना रही हैं। रत्ना पाठक की एक और पहचान है, वो नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) की पत्नी या यूँ कहें वर्षों की साथी हैं।

टीवी सीरियल सारा भाई वर्सेज सारा भाई का कॉमिक रोल हो या किसी विलेन का किरदार। अभिनेत्री रत्ना पाठक (Ratna Pathak) अपने किरदारों में इस कदर घुल जाती हैं कि देखने वाला उनके पर्दे के किरदार को ही असल जिंदगी का किरदार मानने लगता है। दरअसल, रत्ना पाठक की मां दीना पाठक एक दिग्गज और मंझी हुई कलाकार थीं। पुरानी क्लासिक फिल्मों में दीना पाठक का किरदार दर्शकों को काफी अपना सा लगता था। रत्ना को विरासत में अपनी मां से अभिनय के गुर मिले।

रत्ना पाठक बताती हैं कि नासिर और हमारे रिश्ते में एक अजीब बात थी, पहले दिन की मुलाकात में दोनों की दोस्ती भी नहीं हुई थी, लेकिन दूसरे ही दिन से दोनों ने साथ घूमना भी शुरू कर दिया था। रत्ना और नसीरुद्दिन शाह करीब 7 साल से एक दूसरे को डेट करते रहे और फिर साल 1982 में दोनों ने शादी कर ली।

रत्ना पाठक (Ratna Pathak) बताती हैं कि 1975 में पहली बार उनकी मुलाकात नसीरुद्दीन शाह से हुई। उस वक्त रत्ना कॉलेज की स्टूडेंट थीं और नसीरुद्दीन शाह पुणे के चर्चित फिल्म संस्थान एफटीआईआई में पढ़ा करते थे। एक बार दिए एक इंटरव्यू में रत्ना ने बताया कि उनकी मुलाकात में पहली नजर में होने वाले प्यार जैसा कुछ नहीं था। दोनों की मुलाकात सत्यदेव दुबे के डायरेक्शन में बने नाटक श्संभोग से संन्यास तकश् के दौरान हुई थी। इसी नाटक का रिहर्लस करने के दौरान उनकी पहली मुलाकात हुई।

Exit mobile version