News NewsAbtak

बॉलीवुड बवाल : फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, FIR दर्ज

निर्देशक अनुराग कश्यप हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री द्वारा फिल्म निर्माता पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद चर्चा में थे। बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) के यौन उत्पीडन का आरोप लगाने के बाद मुम्बई पुलिस ने फिल्मकार अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

पायल घोष ने अपने वकील नितिन सातपुते के साथ पुलिस से शिकायत करने के बाद वर्सोवा पुलिस थाने में मंगलवार देर रात प्राथमिकी दर्ज की गई। अधिकारी ने बताया कि भादंव की धारा 376 (I), 354, 341 और 342 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

ख़बरों की माने तो अभिनेत्री पायल घोष की पुलिस रिपोर्ट में अनुराग कश्यप पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। अनुराग के खिलाफ महिला के साथ बलात्कार, गलत काम और अभद्र व्यवहार के लिए लिखित शिकायत दर्ज की गई। इसके साथ ही उनकी गिरफ्तारी की भी मांग की गई है। ऐसे में यह संभव है कि जब पुलिस अपनी जांच को आगे बढ़ाए तो अनुराग की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

मीटू आरोपों से घिरे अनुराग कश्यप को बॉलीवुड दे रहा समर्थन

जहां एक ओर पायल ने अनुराग कश्यप के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने का फैसला किया। वहीं, मीतू के आरोपों से घिरे अनुराग कश्यप को बॉलीवुड का खुला समर्थन मिल रहा है। अनुराग की दोनों पूर्व पत्नियां भी इस विवाद में उसका साथ दे रही हैं। इतना ही नहीं, माही गिल, हुमा कुरैशी, राधिका आप्टे, तापसी पन्नू ने अनुराग का समर्थन किया है।

Exit mobile version