बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत में ड्रग एंगल सामने आते ही रिया की गिरफ्तारी के बाद धीरे-धीरे बॉलीवुड और ड्रग्स के बीच का कनेक्शन और गहरा होता जा रहा है। इसी बीच भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इंडस्ट्री के ड्रग कनेक्शन को लेकर कई खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में ड्रग्स लेने पर माना जाता है कि सोसाइटी हाई प्रोफाइल है। देश में तेजी से ये सब फैल रहा है। लेकिन मुंबई में इसकी पकड़ सबसे ज्यादा है।
अक्षरा कहती हैं कि ये सही समय है, इसकी जांच तुरंत होनी चाहिए। हमारी इंडस्ट्री में ग्रुपिज्म है। जितने भी बड़े लोग है, वो एक ग्रुप बनाते हैं, पार्टियां करते हैं और ड्रग्स लेते हैं। अगर उनके खिलाफ कुछ लोग आवाज उठाते हैं तो फिर उस आवाज को दबा दिया जाता है। उन्हें बायकॉट कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि अभी भी लोग एक-दूसरे को बचाते दिखाई दे रहे हैं।
Read Also : बॉलीवुड इंडस्ट्री में भोजपुरी इंडस्ट्री से ज्यादा नंगा नाच होता है : अक्षरा सिंह
वहीं जया बच्चन द्वारा संसद में दिए गए बयान को लेकर अक्षरा कहती हैं कि जया जी को थाली में छेद कहने के बजाय यूथ में फैल रही ड्रग्स की लत को दूर करने में मदद करनी चाहिए। अक्षरा ने कहा कि भले ही वो बॉलीवुड के इस ड्रग्स कनेक्शन के बारे में अच्छे से वाकिफ हों या ना हों, लेकिन अब इतने सारे बड़े नाम सामने आने पर उनसे पूछना चाहिए कि वे इसपर क्या कहेंगी।
एक्ट्रेस का कहना है कि मुझे बहुत ज्यादा काम नहीं मिल रहा है, लेकिन मैं इस गंदगी में नहीं फंसना चाहती हूं। मैं अपनी मेहनत और संघर्ष से काम करना चाहती हूं। बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने भी NCB के सामने पूछताछ के दौरान कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के नाम लिए हैं। जिसके बाद कई सेलेब एनसीबी के रडार पर हैं।