Bollywood NewsAbtak

कोरोना वायरस के खिलाफ बॉलीवुड एकजुट, फैंस से घरों में रहने की अपील

Bollywood Stars united against Coronavirus

पूरी दुनिया की तरह अपने देश में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर बढता ही जा रहा है। दुनिया भर में संक्रमित कोरोना वायरस से हो रही महामारी की गंभीरता को देखते हुए बाॅलीवुड (Bollywood) स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से लेकर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) तक ने लोगों से घरों में रहकर सेल्फ आसोलेशन (Self Isolation) करने की अपील की है।

शनिवार रात तक देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 328 मामले सामने आ चुके हैं। दो दिन पहले ही बॉलीवुड की मशहूर सिंगर बेबी डाॅल (Baby Doll) फेम कनिका कपूर (Kanika Kapoor) भी कोरोना संक्रमित पाई गईं थी, जिसके बाद देशभर में उनके खिलाफ भी लोग बोलने लगे। दरअसल, कनिका 9 मार्च को लंदन से इंडिया आयीं और बजाय खुद को एकांत में रखने के वे अपने घर लखनऊ जाकर अपने माता पिता के साथ रहने लगीं। इतना ही नहीं, वे 3 से 4 पार्टियों में भी शामिल हुईं और उनकी इस ही लापरवाही की वजह से उनके संपर्क में आकर अभी तक और 4 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। सूत्रों के अनुसार लंदन से आने के बाद कनिका कम से कम 400 लोगों के संपर्क में आयी हैं और उनके चलते अब न जाने और कितनों पर खतरा मँडरा रहा है। उनकी इस लापरवाही के लिए लखनऊ अस्पताल के चीफ मेडिकल अफसर ने उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दिया है।
कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर को देखते हुए बाॅलीवुड स्टार भी अपने फैंस से सब्र रखने और घरों में ही रहने की अपील की है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा दिए गए संदेश को लोग खूब शेयर कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन के अलावा आमिर खान (Aamir Khan), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), सिंगर शान (Shan), रणदीप हुडा (Randip Huda), काजोल (Kajol), अनिल कपूर (Anil Kapoor), अनुपम खेर (Anupam Kher), सिंगर नीति मोहन (Neeti Mohan) आदि ने भी अपने अपने संदेश में लोगों से इस गंभीर वायरस से अपने अनुसार बचने की अपील की है।

इधर, शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर लोगों से घर से बाहर न निकलने की अपील की। शाहरुख ने कहा है कि नमस्कार, मैं सभी से अपील करता हूं कि पब्लिक प्लेस पर जाने से बचें। अगर जरूरी ना हो तो ट्रेन और बसों में सफर न करें। आने वाले 10 से 15 दिन बहुत कठिनाई भरे हैं। इस वायरस से लड़ने के लिए जनता और सरकार को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि कृपया घबराएं नहीं और किसी भी प्रकार के अफवाह एवं दुष्प्रचार से सतर्क रहें और राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। बहरहाल, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अपील पर देशभर में जनता कफ्र्यू (Janta Curfew) लागू है। पीएम मोदी (PM Modi) ने लोगों ने रविवार को सुबह सात से रात नौ बजे तक घरों में ही रहने की अपील की थी।

https://youtu.be/eq4BalsPGmo
Exit mobile version