News NewsAbtak

बॉम्बे हाई कोर्ट ने शर्तों पर दी रिया चक्रवर्ती को जमानत

सुशांत केस में ड्रग्स एंगल आने के बाद रिया चक्रवर्ती जेल में थी अब रिया को जमानत पर जेल से रिहा कर दिया गया है । लेकिन उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को अभी जमानत नहीं मिली है और शौविक अभी 20 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में हैं। बीते बुधवार सैमुअल, मिरांडा और दीपेश सावंत को जमानत दे दी गई है।

बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिया को सशर्त जमानत एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर बेल मिली है। पास के थाने में 10 दिन तक देनी होगी हाजिरी। साथ ही उन्हें अपना पासपोर्ट जमा करना होगा। रिया को अगले छह महीने तक महीने में कम से कम एक बार हर महीने के पहले सोमवार को सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे एनसीबी के दफ्तर में अटेंडेंस लगानी होगी।

बेटी के घर आने पर उनकी मां संध्या चक्रवर्ती का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिन उनके दिन बिना बच्चों के कैसे गुज़रे हैं। संध्या चक्रवर्ती ने बताया कि वह रिया की थेरेपी करवाएंगी ताकि वह इस सदमे से जल्द से जल्द बाहर आ पाएं और अपनी जिंदगी खुल कर जी सके। रिया की मां ने उनके जेल से बाहर आने पर खुशी जाहिर की है।

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को हाईकोर्ट से सशर्त जमानत मिलने और उनके जेल से रिहा होने पर बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों ने खुशी जताई है। अभिनेत्री तापसी पन्नू ने उम्मीद जताई कि रिया द्वारा जेल में समय बिताने से “बहुत सारे लोगों के अहंकार को संतुष्टि मिली है, जिन्होंने सुशांत के लिए न्याय मांगने के नाम पर अपने व्यक्तिगत/पेशेवर एजेंडे को पूरा किया”।

अभिनेता फरहान अख्तर ने ट्विटर पर लिखा, “क्या कोई भी एंकर रिया और उसके परिवार की जिंदगी को नर्क जैसा बना देने के लिए माफी मांगेगा। वे ऐसा नहीं सोचेंगे। लेकिन अब देखिए कि गोलपोस्ट बदल गया है, जिसके लिए वे कुख्यात हैं।”

Exit mobile version