Bollywood

सिनेमा हॉल खुलते ही कोलकाता के मल्टीप्लेक्स में देख पाएगें सुशांत की फ़िल्में

Sushant Singh Rajput

कुछ राज्‍यों को छोड़कर 15 अक्‍टूबर से बाकी जगहों पर थिएटर्स खुलने जा रहे हैं। कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों के कई सिनेमाघरों ने अगले सप्ताह से अपने शो की शुरुआत दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्मों के प्रदर्शन से करने का फैसला लिया है।

कोलकाता के कम से कम 14-15 सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर राजपूत की 2015 की हिट फिल्म ‘केदारनाथ’ दिखाएंगे। वहीं, उनकी दूसरी फिल्मों ‘सोनचिड़िया’2019), ‘एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ 2016) और ‘छिछोरे’ 2019) को भी राज्य में फिर से रिलीज किया जा सकता है।

इस मामले में एसएसआर सिनेमाज प्राइवेट लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक सतदीप साहा ने कहा, ”हम सुशांत की ऐसी फिल्म दिखाना चाहते हैं जिसमें अच्छी सामग्री हो। चूंकि, त्योहारी सीजन में कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है इसलिए हमने ऐसी फिल्में दिखाने का फैसला किया जो हाल में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं।

वही दूसरी तरह सिनेमाघर संचालकों की नजर नए कंटेंट के लिए ‘सूर्यवंशी’ के अलावा ’83’ पर भी टिकी हुई हैं। ऐसे में अभिनेता ताहिर राज भसीन को पूरी उम्‍मीद है कि जब सिनेमाघर खुलेंगे तो ’83’ थिएटरों को क्रिकेट स्‍टेडियम में तब्‍दील कर देगी और हाउसफुल का माहौल रहेगा।

अभिनेता ताहिर राज भसीन का कहना है यह एक ऐसा सेक्टर है, जिस पर बहुत लंबे लॉकडाउन की गहरी मार पड़ी है। ऐसे में मल्टीप्लेक्सों और उससे जुड़े अन्य कारोबारों के हजारों कर्मचारियों को आखिरकार कुछ चैन मिलेगा, जो थिएटरों के खुले रहने पर निर्भर रहते हैं।

ताहिर कहते हैं, ‘थिएटरों में फिल्मों का आनंद उठाने की बजाए उन सुरक्षा मानकों को प्राथमिकता देना चाहिए, जिनका सिनेमा हॉल और लोगों द्वारा एक संयुक्त प्रयास के तौर पर पालन किया जाना अति आवश्यक है। यानी मास्क पहनना, एक-दूसरे से दूरी बनाए रखना और कोविड-19 के लक्षण दिखने पर बाहर निकलने से बचना।’

Exit mobile version