Bollywood NewsAbtak

Chhapaak Title Track: अल्फ़ाज़ों से पिरोया दर्द की कहानी का दास्तान

मेघना गुलजार की फिल्म ‘छपाक’ 10 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में दीपिका पादुकोण एक एसिड सर्वाइवर के किरदार में है। शुक्रवार को फिल्म का टाइटल ट्रैक लॉन्च किया गया।

दरअसल यह कहानी लक्ष्मी अग्रवाल की रियल लाइफ पर बेस्ट हैं। जिस वक्त लक्ष्मी के हादसा हुआ था वो मात्र 15 साल की थी। साल 2005 की ये घटना लक्ष्मी स्कूल से अपने घर जाने के लिए बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रही थी, तभी 32 साल के एक सिरफिरे ने अपने भाई की गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर लक्ष्मी के ऊपर एसिड से हमला कर दिया था।

Chhapaak Title Track -  Deepika Padukone | Vikrant Massey | Arijit Singh| Gulzar| Shankar Ehsaan Loy

लक्ष्मी का दो महीने अस्पताल में इलाज चला था। जिसके बाद बहुत संघर्षों के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी लक्ष्मी ने पर्सनल लाइफ में काफी बोल्ड फैसले लिए थे। 2014 में उन्हें एसिड अटैक के लिए अभियान चला रहे आलोक दीक्षित के साथ प्यार हुआ। प्यार होने के बाद दोनों ने शादी करने की बजाए लिव-इन में रहने का फैसला किया। इन दोनों की एक बच्ची भी है। लेकिन 4 साल पहले दोनों ने अलग होने का फैसला लिया था।

कुछ महीनों पहले दिए एक इंटरव्यू लक्ष्मी ने बताया था कि उनके पास घर का किराया के पैसे नहीं है। उनका कहना था कि लोगों को लगता है कि मैंने बहुत सारे अवॉर्ड जीते हैं और शोज में हिस्सा लिया है, तो बहुत पैसा होगा लेकिन ऐसा नहीं है।

इवेंट में मेघना गुलजार के पिता गीतकार गुलजार विशेष रूप से मौजूद थे। उन्होंने अपनी बात अपनी ही अंदाज में कही, जिसे सुनकर दीपिका अपना आंसू नहीं रोक पाई। लॉन्च इवेंट में शंकर महादेवन ने गाना एक ‘जहां झुलस गया.. छपाक से पहचान ले गया..’। गाना सुनकर इवेंट में मौजूद लक्ष्मी अग्रवाल अपने आंसू नहीं रोक पाई। दीपिका ने उन्हें तुरंत गले लगा लिया।

Exit mobile version