Bollywood NewsAbtak

अंकिता लोखंडे की सोसाइटी में पाया गया कोरोना पॉजिटिव

कोरोना वायरस का खतरा दुनिया में प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में हरे क्षेत्र में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जा रहे हैं।बीते 24 मार्च को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों का लॉक डाउन किया था। लोकडाउनकी अवधि 14 अप्रैल को समाप्त होने वाली।

इस बीच खबर आ रही है कि पवित्र रिश्ता की फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के अपार्टमेंट में कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है। उनका अपार्टमेंट सील कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जिस अपार्टमेंट में अंकिता लोखंडे रहती हैं, वहां एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके चलते पूरे अपार्टमेंट को सील करने का फैसला लिया गया है। इस अपार्टमेंट में कई बड़ी हस्तियां रहती हैं। अशिता धवन, नताशा शर्मा, मिश्कत वर्मा जैसे सेलेब्स भी इसी अपार्टमेंट में रहते हैं।

जो शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है उसे लेकर कहा जा रहा है कि उसकी ट्रैवल हिस्ट्री है। वो शख्स स्पेन से भारत लौटा था, लेकिन वो एयरपोर्ट पर कोरोना नेगेटिव पाया गया था। 12वें दिन उसमें कोरोना के लक्षण दिखने शुरू हुए।

रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि उस शख्स के चलते दूसरे लोगों में भी कोरोना फैलने का डर था, लेकिन सभी के टेस्ट नेगेटिव आए हैं। सावधानी बरतते हुए अपार्टमेंट को सील कर दिया गया है। अपार्टमेंट के बाहर पुलिस की तैनाती भी कर दी गई है जिससे कोई भी बाहर ना निकल सके।

बता दें, इस खबर की पुष्टि खुद एक्ट्रेस अशिता धवन ने की है उन्होंने मीडिया से बात की थी। वो कहती हैं कि ये सच है कि उनकी विंग में एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और इस समय वो क्वारनटीन में है। उन्होंने मुंबई पुलिस और बीएमसी की तारीफ भी की। उनका कहना है कि वो काफी मदद कर रहे हैं।

Exit mobile version