नाजिया अहमद।
एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) व उनकी बेटी आराध्या (Aaradhya) को कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में आने के बाद शुक्रवार रात मुंबई में स्थित नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हाल ही में बच्चन परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) पहले से ही कोरोना के कारण अस्पताल में एडमिट हैं।
कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के साथ होम क्वारंटाइन थीं। बताया गया कि ऐश्वर्या और आराध्या के अंदर कोरोना के कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहे थे, जिसके चलते दोनों को घर में ही होम क्वारंटीन किया गया था। लेकिन ऐश्वर्या को लगातार बुखार की शिकायत हो रही थी तथा गले में दर्द की भी शिकायत थी, जिसके चलते डॉक्टर्स उनका चेकअप करने घर पहुंचे थे। डॉक्टर्स को उनमें कोरोना के कुछ लक्षण नजर आए, जिसके बाद उन्हें भी नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि ऐश्वर्या में लक्षण दिखने के बाद आराध्या बच्चन का भी दोबारा से टेस्ट किया गया, जिसके बाद दोनों मां बेटी को नानावती अस्पताल ले जाया गया। इधर, अमिताभ और अभिषेक की हालत अब सामान्य है।
बता दें कि अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी थी। अमिताभ बच्चन रोजाना अपने फैंस का सोशल मीडिया पर शुक्रिया अदा कर रहे हैं, जो उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए लगातार ईश्वर से प्रार्थना कर रहे है। बीएमसी ने गत रविवार की सुबह ही अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा का सैनिटाइजेश किया था और इसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर पूरी तरह सील कर दिया गया था।