Bollywood NewsAbtak

कोरोना करो ना, प्लीज़ घरों से मत निकलो न : कार्तिक आर्यन

Kartik Aryan

बाॅलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन शानदार एक्टिंग के साथ-साथ डायलाॅग के अनोखे अंदाज के लिए फेमस हैं। विश्वप्यापी कोरानो के कहर के बीच कार्तिक ने देशवासियों के नाम एक संदेश दिया है, जो वायरल हो गया है।

चीन (China) से शुरू हुआ कोरोना वायरस (Coronavirus) आज दुनिया भर के लोगों के लिए खौफ बना हुआ है। अपने देश में भी अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) के 173 मामले सामने आ चुके हैं और चार की जान भी जा चुकी है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी कोराना के कहर पर गुरुवार रात आठ बजे देश के नाम अवेयरनेस का संदेश दिया। इस बीच, बाॅलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) ने अपने फैंस के नाम संदेश दिया है। ढाई मिनट के वीडियो में कार्तिक ने शानदार तरीके से लोगों को कोरोना से बचने को कहा है। कार्तिक आर्यन ने मोनोलॉग के जरिये कोरोनावायरस को लेकर जो संदेश दिया है, उसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

कार्तिक आर्यन ने कहा कि जितना लोगों को घरों से कम निकलने को कहा जा रहा है, लोग उतना ही बाहर निकल रहे हैं। रात रात भर रेस्टोरेंट में खा रहे हैं, फैमिली के साथ फ्री टाइम में मस्ती कर रहे हैं, हर कोई इसे हल्के में ले रहा है। कार्तिक ने कहा कि आपकी यह लापरवाही आपकी या आपके चाहने वालों की जान ले सकता है, सो प्लीज अभी कुछ दिन घर में ही रहो, बाहर मत निकलो।

अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram) पर दो मिनट चैबीस सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उन्होंने कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचने के लिए घर में रहने और कुछ दिन के लिए दूरी बनाने को कहा है। कार्तिक ने लिखा है कोरोना स्टॉप करो न। मेरे स्टाइल में मेरी अपील, अभी तक सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) ही एकमात्र सॉल्यूशन है। नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जी हम आपके साथ हैं सर। कार्तिक ने कहा कि कोरोना (Corona) को अब मजाक न समझकर इसको सीरियसली ले लें, जो गलती दूसरें देशों के लोगों ने की है कम से कम वो न करें और ज्यादा से ज्यादा समय घर में रहें।

#Corona का पंचनामा by Kartik Aryan
Exit mobile version