Television Telly News

COVID19 : मशहूर शेफ फ्लोयड कार्डोज की कोरोना वायरस ने ली जान

चीन से शुरु हुआ कोरोना वायरस (Corona Virus) अब दुनिया के कई देशों में फैल चुका है. वैश्विक महामारी घोषित किया जा चुका है. हाल ही में इस वायरस का शिकार मशहूर शेफ फ्लोयड कार्डोज (Floyd Cardoz) की चान चली गई है. वो 8 दिनों से इस वायरस से जंग लड़ रहे थे.

जाने माने शेफ फ्लोयड कार्डोज की कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मौत हो गई. पारिवारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट की मानें तो 59 वर्षीय फ्लोयड कार्डोज़ की मौत अमेरिका के न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की वजह से हुई है.

उन्होंने 18 मार्च को सोशल मीडिया के जरिए सूचना दी थी कि उन्होंने खुद को न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में भर्ती कराया है. अब उनके निधन की खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया है.

बता दें कि कार्डोज का जन्म मुंबई में ही हुआ था और वह आठ मार्च तक शहर में ही थे. फ्लोयड कार्डोज मुंबई में मशहूर रेस्तरां बॉम्बे कैंटीन और ओ पेड्रो के सह मालिक थे. उन्होंने हाल में बॉम्बे स्वीट शॉप की शुरुआत की थी. वो कई नामी टीवी कुकिंग शोज का भी हिस्सा रह चुके हैं.

Exit mobile version