Box Office

धार्मिक भावनाओं से जुड़ी फिल्म ‘मुहम्मद: द मैसेंजर ऑफ गॉड’ पर बैन लगाने की मांग

इन दिनों एक फिल्म को लेकर काफी चर्चा है। ‘मुहम्मद: द मैसेंजर ऑफ गॉड’ (Muhammad The Messenger of God) माजिद मजीदी के निर्देशन में बनी ये फिल्म इस्लाम धर्म के अनुयानी पैगंबर मोहम्मद साहब के जीवन पर आधारित है। दरअसल इस फिल्म को लेकर रिलीज से पहले विवाद हो रहा है।

ये फिल्म 21 जुलाई को ‘मुहम्मद: द मैसेंजर ऑफ गॉड’ डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर महाराष्ट्र रजा एकेडमी ने एक लेटर लिख कर सरकार को कहा था कि इस फिल्म से धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं।

अकादमी ने महाराष्ट्र सरकार में गृहमंत्री अनिल देशमुख ने फिल्म को बैन कराने के लिए भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को खत लिखा है। बता दें ‘मुहम्मद: द मैसेंजर ऑफ गॉड’ ए.आर रहमान ने संगीत दिया है।

Muhammad: The Messenger of God (Trailer @ CPH:DOX 2015)
Exit mobile version