Bollywood Box Office

निया शर्मा ने अर्जुन बिजलानी से की बेवफाई, तड़पते दिल ने कहा-तुम बेवफा हो

Tum Bewafa Ho-Filmynism

छोटे पर्दे के अभिनेता अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) व अभिनेत्री निया शर्मा (Nia Sharma) का म्यूजिक एल्बम ‘तुम बेवफा हो’ (Tum Bewafa Ho) इन दिनों लोगों की जुबां पर छाया हुआ है। पिछले सप्ताह रिलीज हुए इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। पायल देव (Payal Dev) और स्टेबिन बेन (Stebin Ben) के खूबसूरत आवाज ने इसे और भी हिट बना दिया है।

गत 20 मई को रिलीज हुआ यह एल्बम ‘तुम बेवफा हो’ (Tum Bewafa Ho) दर्शको बीच वायरल हो गया है। इस गाने की खासियत इसका संवाद है जिसे दर्शको को खूब पसंद आ रहा है। मुस्लिम पृष्ठभूमि पर आधारित एल्बम में अर्जुन बिजलानी और निया शर्मा डबल शेड्स में दिखाई दे रहे हैं। दोनों की मासूमियत दर्शकों को अपनी ओर खींच रहे हैं। एलबम के बारे में इसके निर्माता राज जयसवाल (Raj Jaiswal) ने बताया कि इस एल्बम के अच्छे उपलब्धि से वो काफी खुश हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही यह 100 करोड़ व्यू प्राप्त कर लेगा।

अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) व अभिनेत्री निया शर्मा (Nia Sharma) की जोड़ी इस गाने में बेहद खूबसूरत लग रही है। दोनों की जोड़ी को लोग पसंद भी कर रहे हैं। फैंस का मानना है कि इन्हें आगे भी इस तरह के एलबम करने चाहिए। इस गाने के संगीतकार हैं, पायल देव जबकि लेखक कुणाल वर्मा। पायल देव और स्टेबिन बेन ने अपनी आवाज से स्वरबद्ध किया है। वीडियो निर्देशक नवजीत बुट्टर, कास्टिंग डायरेक्टर हिमांशु मिश्रा हैं।

Tum Bewafa Ho (Official Video) Payal Dev,Stebin Ben,Arjun Bijlani,Nia Sharma,Navjit B, Raj Jaiswal
Exit mobile version