NewsAbtak Television

दिल तो हैप्पी, पर डिप्रेशन में थी अभिनेत्री तेजल शर्मा

Sejal Sharma

टीवी शो दिल तो हैप्पी है जी फेम अभिनेत्री सेजल शर्मा (Sejal Sharma) ने शुक्रवार को मुंबई स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में सेजल ने निजी कारणों को सुसाइड की वजह बताया। हालांकि इस मामले पर सेजल के को-स्टार निर्भय शुक्ला का कहना है कि पिता के बिगड़ते स्वास्थ्य की वजह से वो काफी तनाव में थीं। निर्भय के अनुसार पिता के स्वास्थ्य को लेकर इन दिनों सेजल मानसिक तनाव से गुजर रही थीं। मैंने 15 नवंबर को उन्हें मैसेज करते हुए उनसे मिलने के बारे में पूछा था, तो उन्होंने बताया था कि एक मेडिकल इमरजेंसी की वजह से वे उदयपुर जा रही हैं। जब मैंने उनसे पूछा कि क्या हुआ है, तो जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मेरे पिता को दिल का दौरा पड़ा है। बता दें कि सेजल के पिता काफी समय से अस्वस्थ थे, वे कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। हार्ट अटैक की खबर ने जरूर उसे हिलाकर रख दिया होगा।

Sejal Instagram


सेजल मुंबई में मीरा रोड स्थित रॉयल नेस्ट बिल्डिंग में रहती थीं, जहां सेजल ने शनिवार तड़के करीब 4 बजे फांसी लगा ली। उनका शव पंखे से ओढ़नी के सहारे फंदे पर लटका मिला। उस समय उनके दो दोस्त भी उसके निवास पर मौजूद थे। पुलिस ने उनके पास जो सुसाइड नोट बरामद किया उसमें लिखा था कि वे निजी कारणों की वजह से वे ये कदम उठा रही हैं।
सेजल मूल रूप से उदयपुर (राजस्थान) की रहने वाली थीं, और माता-पिता की इच्छा के खिलाफ 2017 में मुंबई आईं थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- मिडिल क्लास फैमिली से होने की वजह से उनका परिवार एक्टिंग में करियर बनाने के उनके फैसले से खुश नहीं था।

Sejal Instagram

सेजल ने स्टार प्लस पर प्रसारित श्दिल तो हैप्पी है जीमें सिम्मी खोसला का किरदार निभाया था। सिम्मी शो के मुख्य किरदार अंश बागरी उर्फ रॉकी की बहन थी। सेजल ने बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के साथ विवो फोन के विज्ञापन में काम किया था। टीवी शो और विज्ञापन के अलावा उन्हें एक वेब सीरीज में भी देखा गया था, जिसका नाम आजाद परिंदे था।

Sejal Instagram

सेजल ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो दिल तो हैप्पी है जी से की थी। हालांकि पुलिस जांच के बाद ही सेजल के सुसाइड के कारणों का पता चल पाएगा। सेजल की डेडबाॅडी का अंतिम संस्कार उनके उदयपुर स्थित घर पर ही किया जाएगा। जो भी हो पर इन दिनों बाॅलीवुड में डिप्रेशन का एक दौर चल पड़ा है। कुछ दिन पहले ही पंजाबी सिंगर कुशल पंजाबी ने भी सुसाइड कर लिया था।

Sejal Sharma: The Last Memories
The Last Memories of Sejal Sharma

Exit mobile version