लंबे ब्रेक के बाद बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान (Fardeen Khan) एक बार फिर पर्दे पर आने की तैयारी कर रहे हैं। इस कड़ी में वे अपने आपको फिट कर रहे हैं। कोशिश ऐसी कि पर्दे पर देखकर उनके फैंस को लगे कि पुराना वाला फरदीन वापस आ गया है। जी हां, खबर है कि फरदीन ‘नो एंट्री’ के सीक्वल (No Entry Sequal) में नजर आ सकते हैं।
बाॅलीवुड (Bollywood) सूत्रों के अनुसार फरदीन खान (Fardeen Khan) इन दिनों जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में हैं। उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें वह पहले से फिट नजर आए। फरदीन पिछले कुछ सालों के फिल्मी दुनिया से दूरी बनाए रखे हैं। ऐसे में उनका कमबैक करना वाकई फिल्मी फैंस के लिए खुशी की बात होगी। हालांकि उन्होंने फिल्म में बहुत कुछ नहीं किया था, फिर भी उनकी फैन फाॅलोइंग बहुत थी।
फरदीन खान (Fardeen Khan) को पिछले साल दिसंबर के महीने में कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा (Mukesh Chhabra) के दफ्तर से निकलते देखा गया था, जिसके बाद से ही बॉलीवुड में उनकी वापसी को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे। खबर है कि यूके से लौटने के बाद फरदीन अब अपना फिल्मी करियर एक बार फिर से चमकाने में लगे हैं। खबर की मानें तो फरदीन खान जल्द ही ‘नो एंट्री’ के सीक्वल (No Entry 2) के साथ बॉलीवुड में अपनी वापसी कर सकते हैं। बता दें अनीज बज्मी द्वारा निर्देशित नो एंट्री 2005 में आई थी, जिसमें अनिल कपूर, सलमान खान, फरदीन खान, बिपाशा बासु, लारा दत्ता, ईशा देओल और सेलिना जेटली नजर आए थे। एक बार फिर ये कलाकार एक साथ जुटंेंगे, तो वाकई फिल्म दमदार होगी।