Bhojpuri What's Hot

‘बाप जी’ बने खेसारीलाल का फोटो हुआ वायरल

Baap Jee KhesariLal

गोविंदा एंड सागर फिल्म्स इंटरटेमेंट के बैनर तले बनने वाली सुपरस्टार खेसारीलाल यादव की भोजपुरी फिल्म ‘बाप जी’ की शूटिंग स्टार्ट हो चूका है उत्तेर प्रदेश में. इस फिल्म के संगीतकार ओम झा और गीतकार प्यारे लाल यादव और यादव राज हैं. इस फिल्म को लेकर खेसारीलाल यादव ने कहा कि फिल्म ‘बाप जी’ का निर्माण भव्य पैमाने पर किया जा रहा है. फिल्म के सभी गाने कर्णप्रिय हैं इस फिल्म के गाने भी श्रोताओं को खूब पसंद आने वाले हैं. ओम झा ने कमाल का संगीत दिया है. उनके साथ काम करके अच्छा लगा. फिल्म भी खूबसूरत है. गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म ‘बाप जी’ के निर्माता गोविंदा भाई और प्रेम सागर हैं और निर्देशक देव पांडेय हैं. फिल्म में खेसारीलाल यादव के साथ लंबे वक्त बाद एक बार फिर से ऋतु सिंह की वापसी बतौर लीड हो रही है. फिल्म लेखक अरविंद तिवारी हैं, पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं. फिल्म में खेसारीलाल यादव और ऋतु सिंह के साथ मनोज टाइगर, जोया खान ,प्रकाश जैश, ब्रिजेश त्रिपाठी,संजय वर्मा, कृष्णा कुमार ,साहेब लाल धारी, ऋतु पांडेय, सी पी भट्ट मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे. डीओपी आर आर प्रिंस का होगा है और कोरियोग्राफर रिकी गुप्ता हैं.

Exit mobile version