सुशांत सिंह राजपूत की मौत को तीन महीने से ज़्यादा बीत गए. सुशांत के दोस्त कोरियोग्राफर गणेश हिवरकर और सुशांत के पसर्नल असिस्टेंट रहे अंकित आचार्य 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती को दिंवगत एक्टर को न्याय दिलाने के लिए भूख हड़ताल करेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत को न्याय दिलाने के लिए ये दोनों राजघाट पर भूख हड़ताल करेंगे, हालांकि प्रशासन से अभी तक अनुमति नहीं मिली है. इन दोनों के अलावा सुशांत की जिंदगी से प्रेरित ‘सुसाइड ऑर मर्डर’ के निर्माता विजय शेखर गुप्ता भी इस भूख हड़ताल का हिस्से बनेंगे.
अभी कुछ दिनों पहले मीडिया में सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने कहा था, “सुशांत का परिवार ऐसा महसूस कर रहा है कि जांच अलग दिशा में जा रही है. सभी का ध्यान अब ड्रग्स केस की तरफ मोड़ दिया गया है. सुशांत केस की जांच में शामिल AIIMS के एक डॉक्टर ने मुझे कहा था कि सुशांत की मौत गला घोंटने से हुई है.”
बड़ी खबर यह भी है कि एनसीबी के डीजी राकेश अस्थाना अब तक की जांच के संबंध में अधिकारियों के साथ एक बड़ी बैठक की। डीजी एनसीबी राकेश अस्थाना बॉलीवुड ड्रग्स नेक्सस की जांच करने वाली दिल्ली-मुंबई एनसीबी टीम की रिपोर्ट लेने के लिए खुद दिल्ली से मुंबई आए थे। सूत्रों के मुताबिक, रविवार को करीब 3 घंटे तक उन्होंने मुंबई में एनसीबी अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें एनसीबी की जांच में अब तक दिए गए जवाबों, उसमें मिले सबूतों, गिरफ्तारी और बॉलीवुड सितारों से पूछताछ पर मंथन हुआ।
गौरतलब रहे की सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सुशांत केस की जांच CBI, ED और NCB जैसी बड़ी एजेंसियां मिलकर कर रही हैं.