Television Telly News

#GoCoronaGo हिना खान अपने फैंस को कर रही अवेयर

टेलीविज़न से सफर शुरू करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों कोरोना वायरस को लेकर कई वीडियो अपलोड कर रही हैं. अपने इन छोटे छोटे वीडियो से अपने फैंस तक कोरोना से बचाओ के उपाए बता रही हैं.

हाल ही में हिना खान से एक नया वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है जिसमें वह बता रही हैं कि किस तरह घर से कुछ कामों के लिए घर से बाहर जाना जरूरी हो जाता है. ऐसे में लौट कर खुद को और बाकी चीजों को सैनिटाइज कैसे करें.

वीडियो में हिना खान बताती हैं कि कई बार घर से बाहर जाना जरूरी हो जाता है. किस तरह बाजार से वापस आने पर खुद को सैनिटाइज किया जा सकता है. हिना खान एक बाल्टी में डैटॉल और थोड़ा सा डिटर्जेंट मिला कर उससे चीजों को साफ करती हैं और कुछ चीजें जिन्हें सीधे पानी में नहीं डाल सकते उन्हें वो गीले कपड़े से पोछ देती हैं.

Exit mobile version