Bhojpuri Trending Videos

‘सैनिटाइज्ड कलर से होली’ खेलेंगी खूशबू उत्तम, कहा-कुंवारे में रंग लगवइले बानी!

Holi Song by Khushboo Uttam-Filmynism

होली (Holi Songs) हो और भोजपुरी के गाने न हो, ऐसा भला हो सकता है। जी हां, होली में जब तक भोजपुरी गाने (Holi Special Bhojpuri Song) नहीं बजते, खुमारी का रंग नहीं चढ़ता है। फेमस सिंगर खूशबू उत्तम (Khushboo Uttam) इस बार होली में एक से बढकर गाने लेकर आई हैं। अगर अबतक आपने उनके गाने नहीं सुने हैं, तो बहुत कुछ मिस कर रहे हैं।

भोजपुरी एलबम क्वीन खूशबू उत्तम (BHojpuri Album Queen Khushboo Uttam) ने इस बार होली पर अपने कई एलबम रिलीज किए हैं। होली में लभर बुलावता, ले फोटो ले कुरता फाड़ के, लईका पेट में के मांगे पुआ रजउ, कुंवारे में रंग लगवइले बानी, सैनिटाइज्ड कलर से होली खेलेंगे आदि कई सुपरहिट एलबम हैं, जो इन दिनों श्रोताओं में फगुआहट ला रहे हैं।

#Sanitized Colour से होली खेलेंगे | #Khushboo Uttam | Holi Song 2021 | #Mask Lagake Sabse Milenge

अपने एलबम को लेकर खुशबू उत्तम (Khushboo Uttam) कहती हैं कि मैं तो बस चाहती हूँ कि आने गानों से अपने चाहने वालों को खुश रखूं। प्रोड्यूसर व खुशबू के पति प्रवीण उत्तम (Pravin Uttam) कहते हैं कि हमलोग चाहते हैं कि श्रोताओं के पास अच्छे अच्छे गाने जाएं, जिससे वे हर मौसम को इंज्वाॅय कर सकें। उन्होंने कहा कि हमलोग लकी हैं कि खुशबू के सारे गाने लोगों को पसंद आते हैं।

Exit mobile version