जम्मू कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘शिकारा’ के रिलीज़ होने से पहले ही विवाद में घिर चुकी है. इस फिल्म को लेकर जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट में फिल्म के खिलाफ जनहित याचिका दायर की गई है. इसके कुछ दृश्यों को हटवाने की मांग की गई है. फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होनी है.
याचिका में कहा गया है, “फिल्म में कश्मीरी मुसलमानों को पलायन के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है जो कि सही नहीं. फिल्म के जरिये नफरत फैलाने की कोशिश की जा रही है जो इस वक्त के हालातों को देखकर जम्मू-कश्मीर में स्थिति को और बिगड़ सकती है.” साथ ही याचिका में आरोप लगाया गया कि इस फिल्म में कश्मीर और कश्मीरी पंडितों के बारे में गलत तथ्य दर्शाए गए हैं.
ख़बरों की माने तो याचिका राजनीतिक विश्लेषक इफ्तिखार मिगार, कश्मीरी पत्रकार माजिद हैदरी और एक स्थानीय वकील इरफान हफीज लोन द्वारा दायर की गई है. ज़ी न्यूज़ में छपे खबर के अनुसार राजनीतिक विश्लेषक मिसगर ने कहा, “हमनें कई बार इस फिल्म के ट्रेलर देखा और पाया जो कंटेट इसमें है, वह आपत्तिजनक है. यह इस फिल्म के रिलीज का सही नहीं है. मुल्कभर में सीएए, एनआरसी का मसला चल रहा है. ऐसे समय में आप फिल्म रिलीज़ करके एक समाज को बदनाम कर रहे हैं, उन्हें उकसा रहे हैं.”