Bhojpuri What's Hot

‘इश्क़’ में पड़े प्रदीप पांडेय चिंटू व काजल राघवानी, पर ‘ससुरा बड़ा सताबेला’

Sasura Bada Satabela-Filmynism

भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) में अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के बाद काजल राघवानी हॉट अदाकारा हैं, जिसे देखने के लिए सिनेमा हॉल में हमेशा भीड़ लगती है। काजल राघवानी (Kajal Raghwani) एक बार दो दो फिल्मों के साथ आ रही हैं वो भी चॉकलेटी स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) के साथ। जी हाँ, निर्माता निर्देशक राजकुमार आर पांडेय की होम प्रोडक्शन साई दीप फिल्म्स के बैनर तले फ़िल्म “ससुरा बड़ा सताबेला” (Sashura Bada Satabela) और “इश्क” (Ishq) की शूटिंग पूरी जो गयी है। दोनों में चॉकलेटी स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और हॉट अभिनेत्री काजल राघवानी हैं।

एक तहफ “ससुरा बड़ा सताबेला” (Sashura Bada Satabela) एक पारिवारिक ड्रामा है, वहीँ ‘इश्क़’ (Ishq) में हाई बोल्ड रोमांस दिखने वाला है। दोनों फ़िल्म एक दम बॉलीवुड स्टाईल में बनी है।फ़िल्म को लेकर प्रदीप पांडेय चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) ने बताया कि की दोनों ही बड़ी कमाल की फ़िल्म बन गई है। लम्बे समय के बाद मैं अपने पापा के निर्देशन में काम किया हूँ,उनसे हमेशा कुछ न कुछ सीखने को ही मिलता है। दो फिल्मो की शूटिंग मैराथन शेड्यूल में लखनऊ में पूरी की गई, जिसके कुछ गाने का फिल्मांकन हिमाचल प्रदेश के मनाली में की गई।

जिनका खूबसूरती में नहीं कोई मुकाबला

ससुरा बड़ा सताबेला और इश्क़ दोनों ही इसी साल रिलीज की जायेगी। बता दें कि प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी की जोड़ी हमेशा हिट साबित हुई। इन दोनों फिल्मो को लेकर राजकुमार आर पांडेय ने बताया कि फ़िल्म इस वर्ष की सबसे ब्लाकबस्टर फ़िल्म होगी।क्योकि फ़िल्म पूरी तरह से हाई प्रोफाइल में बनी है।फिल हाल का पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य जोरो से चल रही है। काजल राघवानी (Kajal Raghwani) इन दोनों फिल्मों के लेकर बहुत उत्साहित हैं। अब देखना है ये दोनों फ़िल्में दर्शकों को कितना एंटरटेन करती हैं।

Kajal Raghwani Ko Kya Chahiye...
Exit mobile version