Bhojpuri First Look & Poster

‘बैरी सुरतिया’ में दिखेगी कुलदीप व खुशबू सावन की जोड़ी

Bairi Suratiya

फिल्म अभिनेता कुलदीप कुमार की नई भोजपुरी फिल्म बैरी सुरतिया का First Look बसंत पंचमी पर मुम्बई में भव्यतापूर्वक लंच कर दिया गया। सुनील सुमन निर्देशित इस फिल्म में कुलदीप कुमार कई शेड्स में दिखाई देंगे जो दर्शको बेहद पसंद आ सकती है।बताते चले कि रिलीज हुई फर्स्ट लुक में उनका डबल लुक्स देखने को मिल रहा है। पहला लुक में वो सैतानिक रूप में दिखाई दे रहे है,वही दूसरे रूप में वो रोमांटिक मूड में दिख रहे है।लांच के मौके पर मीडिया से रूबरू होकर कुलदीप ने बताया कि हमने इस फिल्म के लिए काफी पसीना बहाया है, क्योंकि इस फिल्म में काम करना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण रहा है। मेरे साथ फिल्म में अभिनेत्री खुशबू सावन की जोड़ी बनाई गईं है। नये कॉन्सेप्ट और हम दोनों की नई हिट कैमेस्ट्री दर्शको को खूब पसंद आयेगी। बताते चले कि पिछले वर्ष कुलदीप कुमार निर्माता रविन्द्र कुमार रवि के फिल्म बेटा होखे त अईसन में नजर आये थे।यह फिल्म भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।

Exit mobile version