Bollywood NewsAbtak

इरफान और ऋषि कपूर के बाद कुलमीत मक्कर का निधन

बीते दो दिन बॉलीवुड के लिए काला दिन के रूप में साबित हुए। पहले अभिनेता इरफान खान के निधन से बॉलीवुड सख्ते में आ गया। उसी के अगले दिन दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। वहीं अब लगता है कि बॉलीवुड के लिए तीसरा दिन भी काल बनकर ही आया है। ऋषि कपूर और इरफान खान के बाद अब प्रोड्यूसर्स गिल्ड के सीईओ कुलमीत मक्कड़ का भी निधन हो गया।

कुलमीत का 60 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। इस खबर से बॉलीवुड के गलियारों में एक बार फिर से शोक की लहर दौड़ गई। लगातार तीन दिनों से आ रही इन दुखद खबरों ने पूरे बॉलीवुड को गमगीन कर दिया है। कुलमीत के निधन की खबर को सुन बॉलीवुड की तरफ से भी अब प्रतिक्रिया आने लगी है। कुलमीत की मौत पर करण जौहर, अशोक पंडित और विद्या बालन ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है।

कुलमीत के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए करण जौहर ने ट्वीट किया। अपने ट्वीट में करण जौहर ने लिखा, ‘कुलमीत आप प्रोड्यूसर गिल्ड के एक अहम स्तंभ की तरह थे। आप लगातार इंडस्ट्री के उत्थान के लिए काम कर रहे थे। तुम हमें बहुत जल्द छोड़ कर चले गए। तुम्हें हमेशा स्नेह से याद किया जाएगा।’ इसी के साथ करण ने कुलमीत की एक तस्वीर भी साझा की है।

गौरतलब है कि सिनेमाजगत के लिए बीते दो दिन बेहद ही मुश्किल रहे। 29 अप्रैल बुधवार को अभिनेता इरफान खान का निधन हो गया। इरफान कई दिनों से बीमार थे जिसके चलते उन्होंने मुंबई के कोकिलबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली। वहीं इसी के अगले दिन अभिनेता ऋषि कपूर ने भी मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में दम तोड़ दिया। दोनों ही अभिनेताओं का निधन फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

Exit mobile version