Television Telly News

गाँव की मिट्टी से मुहब्बत है: कनिका मान

टेलीविज़न इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम जो अपनी एक्टिंग और यांग सास के तौर पर पहचान बनाई हैं। जी हां ! कनिका मान, जी टीवी की पॉपुलर सीरियल ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ में लीड किरदार निभा रही है इनकी एक्टिंग पर लोग फिदा है।

कनिका मुंबई में ही रहती है जब भी इनको बिजी शेड्यूल में से थोड़ा सा भी टाइम मिलता है तो वह मायानगरी मुंबई से डायरेक्ट अपने छोटे से गांव में पहुंचती है । हाल ही में इन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर करके इस बात की जानकारी दी कि गांव से बढ़कर कुछ नहीं।

Exit mobile version