अंतर्द्वंद्व और ग्रेट इंडिया शो ने इस साल छठ पर ऐसा गीत लेकर आया है जो आपको पुराने छठ की याद दिलाए और इस महामारी के काल में कैसे छठ कर रहे हैं वो भी बताए।
इस गीत में अभी चल रहे महामारी से निकालने के लिए छठी माई से प्रार्थना की गई है। इतना ही नहीं इस गीत के जरिये बताया गया है कैसे इस साल कोरोना महामारी ने सबको सोशल डिस्टैंसिंग के साथ जीने पर विवश किया है। ऐसे में हमारे त्यौहारों की रौनक फीकी पड़ गई है।
दरअसल छठ एक ऐसा पावन महापर्व है जिसमें घाट पर संध्या अर्घ्य के साथ डूबते और प्रात: अर्घ्य के साथ उगते सूरज की पूजा करते हैं। इस गीत के माध्यम से छठी माई और आदित्यनाथ से प्रार्थना की है कि वापस वही समय लौटा दें, जो उसी उल्लास और उत्साह के साथ फिर से घाट जाएं और वैसे ही छठ मनाएं जैसा हमेशा से मनाते आ रहे हैं।