Bhojpuri

मोनालिसा और निरहुआ का ‘प्यार वाली बात होखे दा’ गाना फुल पैक रोमांस

मोनालिसा और निरहुआ यानी कि दिनेश लाला यादव दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। इनकी जोड़ी हमेशा से ही दर्शकों को काफी पसंद आती है। मोनालिसा भोजपुरी फिल्मों के साथ-साथ टीवी में भी अपने एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं ।

लेकिन इन दिनों निरहुआ और मोनालिसा कि जोड़ी फिर से देखने को मिल रही है। दोनों का “प्यार वाली बात होखॆ दा” गाना यू ट्यूब पर छा गया। इस गाने को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके है। फैंस कॉमेंट के द्वारा इस गाने को प्यार दे रहे है और जम कर तारीफ भी के रहे है।

इस गाने में मोनालिसा बेहद बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं। “प्यार वाली बात होखे दा” गाना ‘बीबी नंबर 1’ का है और गाना को आवाज आलोक कुमार और कल्पना ने दी है।

आपको बता दें कि मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे फेमस एक्ट्रेस है। अब तक मोनालिसा ने 125 फिल्मों में काम कर चुकी हैं। यह हमेशा अपने बोल्ड लुक के कारण सुर्खियों में रहती है। इनकी अक्सर फोटोज ,वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिलता है।

Pyar Wali Baat Hokheda│Mast Bhojpuri Song│Biwi No.1
Exit mobile version