Box Office

इस त्योहार सीजन में OTT पर फिल्मों और वेब सीरीज का होगा धमाल

त्योहार का सीजन शुरू होते ही OTT पर फिल्में और वेब सीरीज भी रिलीज हो रही है। तो आज हम आपके लिए कुछ फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए है जो इस सप्ताह रिलीज होने वाली है आप चाहे अपने अनुसार अपने इस स्प्ताह को प्लान कर सकते है।

मंगलवार
27 अक्टूबर को एक दो नहीं बल्कि तीन प्रोजेक्ट रिलीज हुई है। नेटफ्लिक्स पर टीवी सीरीज सैरा कूपर- एवरीथिंग्स फाइन रिलीज हो गई है। जिसमे कई मुद्दों को दिखाया गया है। इसके अलावा चीको बोन बोन- मंकी विद ए टूलबेल्ट 4 और ब्लड ऑफ जीउस रिलीज हो चुकी है।

बुधवार
28 अक्टूबर को फिल्म नोबडी स्लीप्स इन द वुड्स टुनाइट​ रिलीज हुई है। लेकिन आपको बता दें कि ये फिल्म इससे पहले मार्च में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म की कहानी एक युवाओं के ग्रुप पर आधारित है जो पूरी तरह से तकनीक पर निर्भर रहता है। इसके अलावा होलीडेट भी इसी दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है जो नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल फिल्म है। जिसमे आपको कॉमेडी ड्रामा देखने को मिलने वाला हैं। इस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में ल्यूक ब्रेसी और एम्मा रॉबर्ट्स नजर आएंगे।

गुरूवार
29 अक्टूबर को धमाकेदार देसी फिल्म तैश रिलीज हो रही है। जिसमे मुख्य किरदार के तौर पर पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, जिम सरभ, संजीदा शेख, सौरभ सचदेवा और हर्षवर्धन राणे नजर आने वाले है। इसकी कहानी में आपको भरपूर ड्रामा देखने को मिलने वाला है। तैश फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते है।

शुक्रवार
30 अक्टूबर को एक नहीं कई सारे प्रोजेक्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाले है। ​हिंदी फिल्म काली खुही रिलीज होगी जो एक हॉरर जॉनर की फिल्म है। इसकी कहानी एक 10 साल की बच्ची पर आधारित होने वाली है। जिसमे अहम रोल में शबाना आजमी, संजीदा शेख, रीवा अरोरा, सत्यदीप मिश्रा नजर आने वाले है।

वहीं दूसरी वेब सीरीज बुलेट्स रिलीज होने वाली है। जिसमे अहम रोल में सनी लियोन, करिश्म तन्ना, दीपक तिजोरी, और ताहा शाह नजर आएंगे। जी5 पर इसी दिन जिंदगी ओरिजिनल भी रिलीज होगी। इसके अलावा अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘ट्रुथ सीकर्स’ भी इसी दिन रिलीज होने वाली है। जो एक हॉरर कॉमेडी सीरीज है। नेटफ्लिक्स पर हिज हाउस जिसकी कहानी एक कपल की है।

Exit mobile version