News NewsAbtak

अंबानी को शुक्रिया कहते हुए नीतू कपूर हुई भावुक

बॉलीवुड इंडस्ट्री ने अपने दो सितारें खो दिए हैं इरफ़ान खान और ऋषि कपूर। ऋषि कपूर के जाने के बाद पत्नी नीतू कपूर हर उन लोगों को शुक्रिया कह रही हैं जिन्होंने मुश्किल दिनों में परिवार को सपोर्ट किया। वही कपूर परिवार में ऋषि कपूर के जाने के बाद इंस्टाग्राम पर नीतू ने अंबानी परिवार के प्रति आभार जताते हुए एक भावपूर्ण नोट लिखा है।

Image Source: Social Media

नीतू ने लिखा, “हमारे लिए एक परिवार के तौर पर बीते दो साल एक लंबी यात्रा रहे हैं। कुछ अच्छे दिन भी थे, तो कुछ बुरे दिन भी आए यह बताने की जरूरत नहीं है कि यह भावनाओं से लबरेज था, लेकिन अंबानी परिवार के असीम प्यार और समर्थन के बिना हम इस सफर को पूरा नहीं कर पाते।”

Image Source: Social Media

नीतू आगे लिखती हैं, “पिछले कुछ दिनों से हमने अपने विचारों को जुटाया है और इसके साथ ही साथ हमने अंबानी परिवार के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए भी शब्दों को ढूंढ़ने का प्रयास किया है, जो विभिन्न तरीकों से इस घड़ी में हमारे साथ बने रहे। पिछले सात महीनों में परिवार के हर एक सदस्य ने अपने प्यारे ऋषि की देखभाल करने के लिए हर संभव कोशिश की है और यह सुनिश्चित किया है कि ऋषि को कम से कम तकलीफ हो।”

Image Source: Social Media

नीतू ने आगे लिखा, “मुकेश भाई, नीता भाभी, आकाश, श्लोका, अनंत और ईशा- इस लंबे और कठिन सफर में आप हमारे एक संरक्षक देवदूत या गार्डियन एंजेल रहे हैं- आपके प्रति हमारी अनुभूति को आप माप नहीं सकते। आपके निस्वार्थ प्रेम, असीम समर्थन और देखभाल के लिए हम तहे दिल से आपका शुक्रिया अदा करते हैं। हम खुद को धन्य समझते हैं कि आप हमारे करीबी और चाहने वाले लोगों में शुमार हैं।”

Exit mobile version