Bollywood Celeb Speaks Photo of the Day

कुछ गलत भी किया है तो अब पछताने से क्या फायदा: रिचा चड्ढा

Richa Chadda

Richa Chadda

बेबाक अंदाज में हर मामले पर अपनी बात रखने के लिए मशहूर बाॅलीवुड अभिनेत्री रिचा चड्ढा (Richa Chadda) का कहना है कि मुझे किसी भी बात के लिए कोई रिग्रेट नहीं है। अपनी लाइफ में मैंने अगर कोई बुरे डिसीजन लिए हैं या बुरी फिल्म की है तो उस रिग्रेट से कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि आप उसे सुधार नहीं सकते।

अभिनेत्री रिचा चड्ढा (Richa Chadda) ने कहा कि हालांकि मुझे इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं किसी को नहीं जानती थी, न तो मेरे पार कोई एडवाइजर था या फिर इंडस्ट्री से कोई दोस्त। इसके बावजूद मैंने अपने बूते बाॅलीवुड में इतना दिन बिताया और अच्छे से बिताया। बता दें कि रिचा को बाॅलीवुड में आए एक दशक से भी ज्यादा का समय हो गया है। रिचा अब तक फिल्म ओए लकी लकी ओए, गैंग्स ऑफ वासेपुर के दोनों पार्ट, फुकरे के दोनों पार्ट, मसान और सेक्शन 375 जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

बता दें कि रिचा चड्ढा, कल्की कोचलीन, अमायरा दस्तूर, पुलकित सम्राट और आदिल हुसैन लाॅकडाउन के दौरान लोगों को एक जरूरी मैसेज देकर जागरुक कर रहे हैं। ये सभी स्टार्स फैंस के बीच शांति व जेंडर इक्वाॅलिटी को लेकर अवेयरनेस फैला रहे हैं। इन सभी सेलेब्स ने लाॅकडाउन की वजह से होने वाले मेंटल हेल्थ पर असर पर वीडियो वीडियो बनाया है। इसमें वुमन इन फिल्म्स एंड टेलिविजन इंडिया द्वारा इन सभी सेलेब्स को एक साथ लाया गया है। रिचा का कहना है कि अभी इस लाॅकडाउन में हमसब को एक साथ आना होगा। यह गंभीर महामारी है, जिसका कोई भी शिकार हो सकता है। रिचा ने कहा कि लोगों को अभी अपनी हाॅबीज व पसंद को और भी एक्सप्लोर करना चाहिए। यह ऐसा मौका है जब आप अपने आपको और भी बेहतर कर सकते है।

Exit mobile version