टीना सिंह जिन्हें हम आप अकीरा में सोनाक्षी सिन्हा के ऑपोजिट एक पावरफुल परफारमेंस देते हुए देख चुके हैं, वह अब देशभर के बिलबोर्ड्स पर नेस्कैफे को प्रमोट करती नजर आ रही हैं. टीना इससे पहले भी कई फेमस ब्रांड्स के एडवरटाइजमेंट का हिस्सा रह चुकी हैं जिनमें गोदरेज हेयर कलर, कोटक महिंद्रा, जबांग, सैमसंग रेफ्रिजरेटर और लैक्मे प्रमुख हैं. नेस्कैफे नेस्ले ग्रुप का फेमस कॉफी ब्रांड है जोकि इंडियन मार्केट पर पिछले 50 सालों से ज्यादा रूल कर चुका है, और जिस के एड्स हमेशा से दोस्ती और किसी भी रिलेशनशिप के कनेक्शन को एक कप कॉफी के जरिए और ज्यादा मजबूत बनाने की कोशिश करते हैं.ऐसे में ब्रांड प्रमोटर्स का मानना है कि टीना सिंह का यूनिक स्टाइल इस जर्नी में एक नया चैप्टर साबित होगा. हम भी यही मानते हैं की फरहान अख्तर और दीपिका पादुकोण के बाद टीना सिंह का नेस्कैफे से जुड़ना कहीं ना कहीं इस प्रोडक्ट के बेजोड़ स्वाद और वैल्यू को बहुत सही से रिफ्लेक्ट करेगा.
Leave a Comment