Bhojpuri

देश को कोरोना से लड़ने के लिए भोजपुरी स्टार निरहुआ ने बढ़ाया हाथ, देंगे एक फिल्म की पूरी कमाई

जिस कोरोना वायरस महामारी की मार पूरी दुनिया झेल रहा है वही हमारा देश इस वक़्त एक मिसाल कायम कर रहा है। इस वक़्त बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी, साऊथ इंडस्ट्री तक देश की आर्थिक मदद करने में जूता है।

दरअसल भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में योगदान देते हुए पीएम केयर्स फंड में एक फिल्म की पूरी पारिश्रमिक देने का निर्णय लिया है।

कोरोना वायरस महामारी को लेकर पूरी दुनिया में जंग लड़ी जा रही है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे कोरोना के खिलाफ जंग में डोनेशन दे रहे हैं। रवि किशन, आम्रपाली दुबे, अक्षरा सिंह और शुभी शर्मा के बाद अब दिनेश लाल यादव निरहुआ भी कोरोना महामारी से निपटने के लिए मदद के लिए आगे आ चुके हैं।

निरहुआ ने जहां अपनी एक फिल्म की सारी पारिश्रमिक पीएम केयर्स फंड में जमा करने का फैसला किया है वहीं उन्होंने भोजपुरी फिल्म जगत के दैनिक वेतन भोगी और छोटे कामगारों को राशन उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है।

Exit mobile version